भिलाईनगर। संयंत्र के ऑक्सीजन प्लांट-2 में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 11 अप्रेल, 2022 से 16 अप्रेल, 2022 के मध्य आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) जी ए सोरते एवं विशेष अतिथि महाप्रबंधक (सुरक्षा यांत्रिकीय विभाग) एस के अग्रवाल द्वारा किया गया। अध्यक्षता महाप्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट-2) पी सी बाग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) जी ए सोरते ने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुये कहा कि प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहे एवं कार्यस्थल के रखरखाव पर विशेष ध्यान दें। एस के अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है।
विभागीय सुरक्षा अधिकारी एम डी साहू द्वारा सुरक्षात्मक पहलुओं पर आधारित विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सुरक्षा यांत्रिकीय विभाग के भूतपूर्व वरिष्ठ प्रबंधक बी के थपलियाल द्वारा व्यवहार आधारित सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग से शुभप्रशांत द्वारा व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरे एवं उससे बचाव के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।
सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में आग लगने के कारको एवं बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मे सुरक्षा से संबन्धित पोस्टर, स्लोगन, क्वीज, कविता एवं सुरक्षा सावधानियों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कार्मिको के साथ-साथ ठेका श्रमिकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया ।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (सुरक्षा यांत्रिकीय विभाग) जे तुलसीदासन तथा विशेष अतिथि के रूप में प्रबंधक, सुरक्षा जे एल मेश्राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (प्रचालन) ऑक्सीजन प्लांट-2, मो नदीम खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारीगण महाप्रबंधक ए एच प्रतिभा, उपमहाप्रबंधक अभिजीत सरकार, सहायक महाप्रबंधक रविकान्त वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक मो एन ए अंसारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभाग के कार्मिक एवं ठेका श्रमिकों ने भी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश ठाकुर ने किया एवं आभार विभागीय सुरक्षा अधिकारी एम डी साहू ने व्यक्त किया।