20 से अधिक लेक्चर का किया गया पठन
भिलाईनगर। संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के सर्जरी विभाग एवं सर्जिकल क्लब दुर्ग-भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय वार्षिक सर्जिकल सम्मेलन सीजी एसीकॉन-2022 का आयोजन 17 अप्रेल, 2022 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया।
निदेशक प्रभारी ने किया उद्घाटन
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। दासगुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ संजीव इस्सर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया (एएसआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ सिद्देश तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ संजय कुमार जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही जेएलएन अस्पताल के सीएमओ द्वय डॉ एम रविन्द्रनाथ व डॉ प्रमोद बिनायके तथा एडीशनल सीएमओ, डॉ प्रतिभा इस्सर विशेष रूप से मौजूद रही।
सर्जरी जगत में एक गुणात्मक संवर्धन संभव
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने बीएसपी के सर्जरी विभाग के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के नॉलेज शेयरिंग सम्मेलन से सर्जरी जगत में एक गुणात्मक संवर्धन संभव हो सकेगा। इसका चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कोविड के दौरान चिकित्सा बिरादरी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण चिकित्सा जगत का आभार माना। डॉक्टरों के योगदान को रेखांकित करते हुए विशेष रूप से कृतज्ञता प्रकट की।
प्रदेश के 150 सर्जनों ने की शिरकत
इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में प्रदेश के करीब 150 सर्जनों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न स्थानों से सर्जन फैकल्टियों ने अपनी प्रतिभागिता दी। इस सम्मेलन में 20 गेस्ट लेक्चर पढ़े गए। गेस्ट लेक्चर में प्रमुख रूप से डॉ अभय दल्वी, मुम्बई, डॉ सरफराज बेग, कोलकाता, डॉ संदीप दवे, रायपुर का नाम प्रमुख है। इन महत्वपूर्ण गेस्ट लेक्चरों के साथ-साथ अन्य गेस्ट लेक्चरों से इस सम्मेलन में उपस्थित प्रदेश के सभी सर्जनों को बेहद लाभ हुआ। इस सम्मेलन से सर्जरी को एक गुणात्मक दिशा प्राप्त होगी।
सफल बनाने में इनका है योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 के डॉक्टरों ने अग्रणी भूमिका निभाई। जिसमें जेएलएन अस्पताल के विभागाध्यक्ष व एडीशनल सीएमओ डॉ सुमंत मिश्रा, एडीशनल सीएमओ डॉ रमेश के एम, एडीशनल सीएमओ डॉ कौशलेन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिरूद्ध मेने, सेक्टर-9 अस्पताल के सर्जरी विभाग के मुख्य सलाहकार डॉ मनीष देवांगन, मुख्य कंसल्टेंट डॉ पराग गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट डॉ धीरज शर्मा सहित सभी जूनियर डॉक्टरों ने अपना योगदान दिया। इस सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने में एसएसआईएमएस के डॉ तरूण नायक, डॉ मनीष खरे, डॉ वैशाली भगत एवं पल्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राजन तिवारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ऑर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट, कंसल्टेंट एनएच एमएसआई, रायपुर डॉ राजेश सिन्हा एवं ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी एवं सेक्टर-9 अस्पताल के सर्जरी विभाग के मुख्य सलाहकार डॉ मनीष देवांगन ने सभी को धन्यवाद दिया। ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ मनीष देवांगन ने इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु प्राप्त सहयोग के लिये भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, सीएमओ द्वय डॉ एम रविन्द्रनाथ व डॉ प्रमोद बिनायके का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी सीएमओ डॉ अनिरूद्ध मेने ने किया।