दुर्ग के टप्पा तालाब के पास हुए सनसनी खेज हत्या कांड का खुलासा, मोहल्ले के युवकों ने मिलकर रची थी हत्या की सुनियोजित साजिश, प्रेम प्रसंग के कारण कारित की घटना, अपने ही दोस्त की गले में पहने चैन को खींचकर गला दबाकर तालाब में फेंका

166043033662f82800d7181.jpg

मृतक नशे में होने के कारण अपना बचाव नहीं कर सका
घटना कारित कर अपने अपने घर जाकर सो गये आरोपीगण
भिलाईनगर। थाना दुर्ग में 19 अप्रैल 22 के मर्ग क्रमांक 52/2022 धारा 174 जाफो मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा पिता परदेशी ठाकुर 20 साल निवासी शिवपारा दुर्ग की मर्ग जांच में लिया गया । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक भूषण एक्का हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया एवं अपराध की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । मामला की गंभीरता को देखते हुये उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव एवं काईम डीएसपी नसरउल्लहा सिद्दकी के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में कुल 04 टीमों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया ।

विशेष टीम द्वारा घटना स्थल जाकर बारीकी से निरीक्षण कर मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कि गई जिसमें पता साजी के दौरान मृतक का रात लगभग 11 बजे घर से बाहर घुमने निकलने का पता चला । मृतक का मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था । घटना दिनांक को रात्रि मृतक युवती से मिलने गया था । मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा मोहल्ले युवकों को देखकर भाग गया । इस घटना से क्षुब्ध होकर आरोपी बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी पिता अशोक सारथी 19 साल, ने अपने दोस्तों लल्लन सारथी पिता विक्रांत सारथी 19 साल, दोनों निवासी मठपारा चंडी मंदिर के पीछे दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग और मीर सारथी पिता रमेश सारथी 20 साल सारथी मोहल्ला चंडी मंदिर के पीछे दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग को इसकी जानकारी दी और अपने दोस्तों के साथ बैठकर हत्या की सुनियोजित साजिश रची। रात्रि 2 बजे हनुमान मंदिर के पास मिलने की बात पर सभी सहमत होकर रात्रि 1 बजे सभी अपने अपने घर चले गये ।

बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी रात्रि 2 बजे के लगभग अपने दोस्त लल्लन और मीर को इकटटा कर मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा के पास गये जो कि हनुमान मंदिर के पास बैठा था । बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी एंव उसके दोस्तों ने मृतक प्रकाश उर्फ समोसा को शौच चलने की बात कहकर तालाब के पास लेकर गयें, तालाब पहुंचने के बाद बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी ने मृतक को धक्का मारकर गिरा दिया और मीर सारथी ने मृतक का मुंह दबाकर रखा था । लल्लन सारथी नें उसका हाथ पकड़ा था तभी बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी ने पीछे से मृतक की गले में पहने चैन को खीचकर गला को दबाकर रखा था। जिससे की मृतक की मौत हो गयी। उसके बाद उसे टप्पा तालाब में धक्का देकर फेंक दिया। और उसके बाद सभी आरोपी अपने अपने घर जाकर सो गये।


दूसरे दिन सुबह 6 बजे के लगभग घटना की जानकारी मिलने पर परिवार वालों ने जाकर तालाब में देखा तो प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा मृत हालात में मिला जिसकी सूचना पर थाना दुर्ग में मर्ग क्रमांक 52 / 2022 धारा 174 जाफी कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया । मृतक के दोस्तों की जानकारी इकटठा कर उनसे लगातार पुछताछ की गयी जिसमें उन्होंने लगातार कुछ भी जानकारी नहीं होना बताया । विशेष टीम द्वारा निरतंर पुछताछ एंव बार बार कथन लेने से आरोपीगणों ने अपने अपराध को स्वीकार लिया । जिस पर थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 449/2022 धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक भूषण एक्का, निरीक्षक गौरव तिवारी, उप निरीक्षक मुकेश सोरी, भुनेश्वर यादव, सउनि पूरन दास, प्र . आरक्षक योगेश चन्द्राकर, हरीशचंद्र चौधरी, कुलेश्वर साहू, चेतन साहू, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, चित्रसेन साहू, शौकत हयात खान, धीरेन्द्र यादव, तिलेश्वर राठौर, फारूख खान, जी. रवि, ललित साहू, सुरेश जायसवाल, विरेन्द्र महानंद, खुर्रम बख्श एंव सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।


scroll to top