धमतरी। 10 क्विंटल 55 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा लगभग कीमती दो करोड़ ग्यारह लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती बीस लाख रूपये एवं दो स्मार्ट फोन कीमती दस हजार रूपये कुल टोटल जुमला कीमती दो करोड़ इकत्तीस लाख बारह हजार दो सौ रूपये कि गई जप्त। पुलिस अधीक्षक धमतरी निर्देश पर सीमावर्ती थानों में लगातार अवैध शराब, गांजे,धान परिवहन एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर की जा रही है चेकिंग, धमतरी पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही जारी।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है । अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर. के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 20 अप्रैल 22 को थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक RJ 06 GC 3522 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर गोपाल गुर्जर पिता भैरूलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष जाति गुज्जर साकिन गडवाई ग्राम पंचायत बाजुन्दा थाना बदनोर जिला भीलवाडा राजस्थान, प्रभु लाल गुर्जर पिता रामलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष साकिन हदवा कबाडियां थाना क्रेडा तहसील किडीमाल जिला भीलवाडा राजस्थान का होना बताये ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के पीछे डाला में छोटे बड़े आकार का एशियन पेंट के डिब्बों से भरा हुआ ऊपर में काला मटमैला रंग के त्रिपाल से ढका हुआ उसके अंदर सफेद रंग के 46 प्लास्टिक बोरियों के अंदर खांकी रंग के टेप से लिप्टा हुआ छोटे बड़े आकार के पैकेटो में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था।
जप्ती सामान – मादक पदार्थ गांजा कुल 10 क्विंटल 55 किलो ग्राम किमती करीबन 02 करोड़ 11 लाख रूपया मिला तथा एक ट्रक क्रमांक RJ 06 GC 3522 पुराना इस्तेमाली किमती करीबन 20 लाख रूपया दो नग मोबाईल फोन किमती करीबन 10000 रूपया नगदी रकम 2200 रूपया आरोपीयों से मिला जुमला किमती करीबन 02 करोड़ 31 लाख 12200 हजार दो सौ रूपया को जप्त किया गया। पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे विशाखापटनम (आन्ध्र प्रदेश) से एशियन पेंट लोड कर भीलवाडा राजस्थान के लिए निकले थे रास्ते में सालुर घाटी के पास रोड से 02 किलो मीटर अंदर जंगल में गांजा लोड किये गांजा लोडकर राजस्थान जा रहे थे आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।