भिलाईनगर निगम में डाटा इंट्री ऑपरेटर को सहायक राजस्व अधिकारी का प्रभार सौंपे जाने का रिकेश सेन ने किया विरोध, नियुक्ति को बताया नियम विरूद्ध

7.jpg


भिलाईनगर। निगम में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद कार्यरत बालकृष्ण नायडू को जोन क्रमांक 4 में सहायक राजस्व अधिकारी के पद का प्रभार दिया गया है जो कि नियम विरूद्ध है। जबकि वर्तमान में निगम में पदोन्नत हुए अनेक सहायक राजस्व अधिकारी व अनेक राजस्व निरीक्षक विद्यमान है फिर क्या कारण है कि राजस्व विभाग के मूल पदों पर पदस्थ व कार्यरत अनेक वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी, कर्मचारियों को नजर अंदाज करते हुए एक जुनियर डाटा इंट्री ऑपरेटर बालकृष्ण नायडू को सहायक राजस्व अधिकारी का प्रभारी दिया गया है।


इसके अतिरिक्त बाल कृष्ण नायडू को तोड फोड का विशेष दस्ता का प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है। इसी के साथ ही जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग के स्वछता निरीक्षक अनिल मिश्रा को राजस्व की तोड़ फोड विशेष दस्ता का सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया क्या कारण है कि राजस्व विभाग के मूल अधिकारियों को उनके मूल अधिकार से वंचित कर अन्य विभाग के कर्मचारियों को राजस्व विभाग में प्रभार दिया जा रहा है।


नगर पालिक निगम भिलाई में बड़े अधिकारी है, जो अन्य विभाग के अपने पसंदीदा कर्मचारियों को उच्च प्रभार दिलाकर राजस्व संबंधित अनेक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप कराते हुए आर्थिक अनियमितताये बरती जा रही है, जो का जांच का विषय है। अनेक सहायक राजस्व अधिकारी व वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक इन नीति व नियम विरूद्ध स्वेच्छाचारिता पूर्ण कार्यवाही पर हैरान और अपने मूल अधिकारियों का हनन होने पर परेशान है। उपरोक्त विषय को लेकर आयुक्त एवं महापौर नगर पालिक निगम भिलाई को ज्ञापन दिया गया, तीन दिन के भीतर अगर डाटा इंट्री ऑपरेटर को उनके मूल पद पर नहीं भेजा गया तो पार्षद रिकेश सेन ने आंदोलन की चेतावनी दी है एवं राज्य शासन प्रशासन विभाग को भी ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।


scroll to top