भिलाईनगर। भिलाई टाउनशिप में कब्जेदारों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का समर्थन कर्मचारी यूनियन एचएमएस ने भी किया है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के बाद एचएमएस ने भी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का हौसला बढ़ाया है। एचएमएस नेताओं का कहना है कि लगातार कार्रवाई को जारी रखा जाए। इसके लिए जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की जाएगी ताकि बीएसपी के कार्मिकों की जान-माल की रक्षा की जा सके। वहीं, यह भी मांग की गई है कि जो वर्तमान में जन प्रतिनिधि नहीं हैं, बीएसपी उनसे भी अपना आवास खाली कराए।
भिलाई श्रमिक सभा-एचएमएस यूनियन की बैठक यूनियन कार्यालय सेक्टर-2 में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा बीएसपी के प्रवर्तन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही पर चर्चा था। बैठक में उप महासचिव हरिराम यादव ने कहा कि प्रवर्तन विभाग द्वारा लगातार अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रवर्तन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को असुरक्षा का सामना भी करना पड़ रहा है। सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रवर्तन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का समर्थन किया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो कलेक्टर से विशेष सुरक्षा की मांग की जाएगी।
बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह चंदेल ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि वर्तमान में जनता का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं, उन्हें स्वत: बीएसपी के आवास को खाली कर देना चाहिए। यदि वे आवास को रिक्त नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। यूनियन के उपाध्यक्ष आदित्य माथुर ने कहा कि टाउनशिप के कई आवासों को आपराधिक तत्व किराए पर चला रहे हैं। उन्हें भी बेदखल किया जाना चाहिए।
उन्होंने ऐसे किरायेदारों को भी आगाह करते हुए कहा कि किराए का आवास लेने के पूर्व पूरी जानकारी करें कि आवास किसके नाम पर आवंटित है। इसकी जानकारी पूछताछ कार्यालय से की जा सकती है। अन्यथा बाद में बेदखली की कार्रवाई के समय उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे आवासों को कब्जा मुक्त करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि उनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही बिजली की खपत की वसूली आम बीएसपी कर्मचारियों से की जाती है।