बीएसपी एंसीलरी एवं एमएसएमई उद्योगों के बैलेंस ऑर्डर को तत्काल प्रभाव से कैंसल करने की मांग, केंद्रीय राज्य मंत्री सिंग से मिल कर एंसीलरी एसो.के अध्यक्ष दासगुप्ता ने रखी उद्योगों की बात, रॉ मटेरियल में बेतहाशा वृद्धि के कारण उद्योगों की स्थिति मरणासन्न

IMG-20220420-WA0021.jpg


भिलाईनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं एमएसएमई मंत्री भानुप्रताप सिंग के रायपुर प्रवास पर मंगलवार को बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सौजन्य भेंट की। अध्यक्ष दासगुप्ता ने उन्हें बताया कि रॉ मटेरियल में बेतहाशा वृद्धि कर दिए जाने के कारण एंसीलरी उद्योगों एवं एमएसएमई उद्योगों की स्थिति मरणासन्न हो गई है जल्द ही इन उद्योगों को राहत देने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए तो इन उद्योगों में तालाबंदी की नौबत आ जाएगी और हजारों की संख्या में यहां के श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे।

अध्यक्ष दासगुप्ता ने मंत्री को बताया कि यहां के उद्योग पिछले चार दशक से बीएसपी के साथ हर सुख दुख में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। कोरोना काल की मार से पहले ही तबाही की कगार पर पहुंच चुके उद्योग रॉ मटेरियल के इनपुट कॉस्ट में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी से हलाकान हैं। पीएसयू के वेंडरों पर मुसीबत की घड़ी आई हुई है। दास गुप्ता ने बताया कि इनपुट कॉस्ट बढऩे के कारण ही कुछ आर्डर बैलेंस हैं।


दासगुप्ता ने मंत्री से मांग की कि फोर्स मेजर क्लॉज के तहत वित्तीय वर्ष 2020- 21 एवं 21-22 के बैलेंस ऑर्डर को तत्काल कैंसिल किया जाए। 80 फ़ीसदी आर्डर पूरे किए जा चुके हैं। बहुत कम ही आर्डर बचे हुए हैं ।ऐसी स्थिति में सभी पेंडिंग आर्डर को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रि टेंडर किया जाए। वे अपने मंत्रालय की मीटिंग बुलाएं और सेल चेयरमैन से चर्चा कर उन्हें इन समस्याओं से अवगत कराएं। साथ ही वे सेल चेयरमैन को निर्देशित करें कि ऐसी स्थिति में किसी को भी आरपीएन ना किया जाए एवं किसी प्रकार का एक्शन ना लिया जाए।


दासगुप्ता ने स्पष्ट कहा कि एमएसएमई मंत्रालय एवं सेल जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाता तो साल भर के भीतर यहां के उद्योगों में तालाबंदी की नौबत आ जाएगी। दासगुप्ता ने बताया कि राज्य मंत्री सिंग ने हमारी मांगों को गंभीरता से सुना और इस पर ठोस निर्णय लेने का भरोसा दिलाया। मंत्री सिंग ने बताया कि अगले माह मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण मीटिंग होने वाली है जिसमें एमएसईएम उद्योगों को राहत देने पर विचार-विमर्श होगा। आप लोगों की जितनी भी मांगें हैं उस बैठक में रखी जाएंगी। साथ ही बैठक में लिए गए निर्णय से सेल चेयरमैन को अवगत कराया जाएगा।


दासगुप्ता ने बताया कि हमारी मांगों पर वहां उपस्थित एमएसएमई छत्तीसगढ़ के संयुक्त संचालक राजीव एस एवं उनके अधिकारियों ने भी समर्थन दिया। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन की तरफ से महासचिव श्याम अग्रवाल, वरिष्ठ सचिव सुरेश चावड़ा, पूर्व महासचिव राजेश खंडेलवाल, चरणजीत सिंह गिल, हरीश मुदलियार, गौरव रोजिन्दार व रविशंकर मिश्रा उपस्थित थे।


scroll to top