उत्साही मर्चेंट मिल टीम ने एक बार फिर बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड, सीनियर मैनेजर थॉमस जॉर्ज और सहायक प्रबंधक दीपक तिवारी ने दिया महत्वपूर्ण योगदान

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र की मर्चेंट मिल बिरादरी ने टीएमटी बार्स और लाइट स्ट्रक्चरल्र्स सहित चैनल और एंगल की रोलिंग करते हुए उत्पादन के अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए दैनिक व पाली रिकॉर्ड का नया कीर्तिमान स्थापित किया। 17 अप्रैल 2022 को 1253125 आकार के बिलेट्स से 32 एमएम टीएमटी बार्स की रोलिंग कर बनाये रिकॉर्ड को, मिल ने सिर्फ दो दिन बाद 19 अप्रैल 2022 को ध्वस्त कर दिया।


17 अप्रैल 2022 को मर्चेंट मिल ने चार मीटर लंबे 1253125 आकार के 1920 बिलेट्स की रोलिंग कर 931 टन 32 एमएम टीएमटी बार का उत्पादन करके रात की पाली में एक नया ऑल टाइम शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया था। यह रिकॉर्ड 19 अप्रैल 2022 की द्वितीय पाली में चार मीटर लंबे 1253125 आकार के 1950 बिलेट्स की रोलिंग कर 946 टन 32 एमएम टीएमटी बार्स का उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। रिकॉर्ड बनाने वाले इस द्वितीय पाली के ब्रिगेड का नेतृत्व शिफ्ट मैनेजर के रूप में सीनियर मैनेजर थॉमस जॉर्ज, और पाली प्रभारी की भूमिका में सहायक प्रबंधक दीपक तिवारी की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


जॉर्ज और तिवारी ने कहा कि कार्यबल से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ट टीम वर्क, समुचित समन्वय और बेहतर मॉनीटरिंग की आवश्यकता होती है। पिछले दो वर्षों से मर्चेंट मिल में कार्यरत जॉर्ज कहते हैं, रिकॉर्ड बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमें अपने टीम मेम्बर्स को निरन्तर प्रेरित करें और मशीनों को भी बेहतर कंडीशन में रखें। 1991 में प्लांट से जुड़े थॉमस को कार्य का वृहद अनुभव है उन्होंने मर्चेंट मिल में आने से पहले एसएमएस-1 और बीबीएम में भी अपनी सेवाएं दी है। थॉमस ने इस रिकॉर्ड का श्रेय सीजीएम (मर्चेंट मिल एंड वायर रॉड मिल) अजय बेदी और जीएम (मर्चेंट मिल) आरजी दलाल के नेतृत्व को दिया है।


17 अप्रैल 2022 को किये रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद मर्चेंट मिल बिरादरी में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। पाली प्रभारी दीपक तिवारी ने कहा कि एक नया कीर्तिमान हेतु यह आवश्यक है कि शिफ्ट में ऑपरेशन में लगे सभी लोग प्रेरित रहें। उन्होंने कहा कि हम शिफ्ट के सभी सदस्यों के सतत संपर्क में रहते है और व्यक्तिगत रूप से उनके अपने क्षेत्रों में आने वाली किसी भी समस्या पर ध्यान केन्द्रित करते हैं। इसके साथ ही फर्नेस एरिया से लेकर शिपिंग एरिया तक अन्य क्षेत्रों के साथ समुचित समन्वय सुनिश्चित करते है तब जाकर नया रिकॉर्ड बनता है। 1996 से मर्चेंट मिल में कार्यरत श्री तिवारी कहते हैं कि रोलिंग के दौरान कई चुनौतीपूर्ण मुद्दों में हमें अपने वरिष्ठों का पूरा सहयोग प्राप्त होता है। जिसके फलस्वरूप हम नया कीर्तिमान बनाने में कामयाब हो पाते हैं।


थॉमस ने कहा कि बिलेट यार्ड क्षेत्र के साथ समन्वय बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि रोलिंग के लिए इनपुट सामग्री की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई देरी न हो, क्रेन की समय पर उपलब्धता बनाए रखने की आवश्यकता होती है। थॉमस ने कहा कि महाप्रबंधक (संचालन) एसके हरिरमानी और महाप्रबंधक (संचालन) नागेंद्र कुमार के साथ-साथ हमारे वरिष्ठों की मदद और मार्गदर्शन से ही हम यह रिकॉर्ड बना पाए है। जॉर्ज और तिवारी ने कहा कि हमारे शिफ्ट ब्रिगेड के प्रत्येक सदस्य ने इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह रिकॉर्ड हमारे टीम की उपलब्धि है। हम भविष्य में भी और रिकॉर्ड बनाते रहेंगे।


scroll to top