कांग्रेस ब्रेकिंग :सोनिया के यहां बैठक, भूपेश बघेल- गहलोत ने अपनी चुनावी रणनीति बताई, प्रशांत किशोर की योजना पर 72 घंटों में फैसला करेगी कांग्रेस, बैठक मे डिजिटल सदस्यता अभियान की तारीफ की गई

Screenshot_20220421-095405_Google.jpg

नई दिल्ली 21 अप्रैल 2022:- कांग्रेस में इन दिनों जाने-माने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के 2024 के मद्देनजर रोडमैप को लेकर मैराथन मंथन का दौर जारी है। बुधवार को कई मुद्दों पर लगभग पांच घंटे से ज्यादा की चर्चा सोनिया गांधी के सरकारी आवास दस जनपथ पर हुई। इनमें सीनियर नेताओं के अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी हिस्सा लिया। कांग्रेस ने तय किया है कि किशोर ने पार्टी के सामने रोडमैप का जो प्रजेंटेशन दिया है. उसे लेकर अगले 72 घंटों में पार्टी कोई निर्णायक फैसला लेगी। बुधवार को हुई मीटिंग के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा निर्धारित की गई समिति द्वारा कांग्रेस को मजबूत और चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए पिछले तीन दिनों से मंत्रणा चल रही है। इस मंथन में जहां एक ओर संगठन में बदलाव और सुधार लाने की बात भी हो रही है, वहीं एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने को लेकर मंथन हुआ है। सुरजेवाला का कहना था कि हमारी कोशिश जनता के अपेक्षाओं पर खरे उतरने की रहेगी।

उन्होंने बताया कि किशोर के सुझावों को लेकर दोनों मुख्यमंत्री से भी आज चर्चा की गई। उन दोनों का पार्टी और सरकार चलाने का अनुभव है। वहीं, सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि अगले 48 से 72 घंटे में हम इस विमर्श को पूरा कर लेंगे और किसी निर्णायक स्थिति पर पहुंच जाएंगे। बुधवार को हुई बैठक में पीके, गहलोत, बघेल के अलावा अंबिका सोनी, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल जैसे नेता शामिल थे।सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को हुई मीटिंग में चिंतन शिविर के अलावा कांग्रेस शासित दोनों राज्यों में कांग्रेस की स्थिति और चुनाव के मद्देनजर तैयारियों पर चर्चा हुई। दोनों राज्यों के सीएम ने अपने-अपने राज्यों के लिए आगामी चुनाव के मद्देनजर योजना का खाका रखा। बताया जाता है कि बघेल और गहलोत ने अपनी योजनाओं को सामने रखते हुए किशोर से उन पर सुझाव मांगे। उनकी भावी रणनीति को लेकर भी मंथन हुआ। इन दोनों राज्यों को ध्यान में रखते हुए किशोर ने एक प्रजेंटेशन दिया, जिस पर दोनों नेताओं ने वहां मौजूद सीनियर नेताओं से चर्चा की।गहलोत ने कहा- पीके देश में ब्रैंड बन चुके हैं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की तारीफ करते हुए कहा कि वह देश में ब्रैंड बन चुके है। प्रशांत किशोर को कई राज्यों में काम करने का अनुभव है। विपक्ष को एकजुट करने में प्रशांत किशोर काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि देश बहुत गलत दिशा में जा रहा है। हिंदू-मुस्लिम और धर्म के नाम पर खतरनाक राजनीति हो रही है। बीजेपी वाले हिंसा के आधार पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह गांधी का देश है जहां पर आपसी भाईचारा, प्रेम का माहौल होना चाहिए। जबकि यह लोग जानबूझकर हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोग हैं, नफरत फैलाते हैं और इनका राष्ट्रवाद और हिंदुत्व केवल चुनाव जीतने के लिए ही सीमित है। सरकारों का कर्तव्य होता है कि अगर कहीं हिंसा हो रही है तो उसे रोके जबकि यहां उलटी गंगा बह रही है।


scroll to top