कबीरधाम। जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी संतोष साहू पिता रमेश साहू उम्र 39 वर्ष साकिन दर्रीपारा वार्ड नंबर 24 थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 19 अप्रैल 2022 को रात में अपने मजदूरी काम से वापस घर आकर अपने घर के अन्दर बैठा था, उसी समय रात करीब 09/30 बजे कुशाल उर्फ मोनू घर में आकर मेरी बड़ी लड़की के साथ मारपीट करने लगा जिसे मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर मुझे भी अभद्र गालियाँ देने लगा, मेरे द्वारा गाली देने से मना किया गया तो आरोपी के द्वारा तुझे ही जान से खतम कर दूंगा कहकर आरोपी कुशाल उर्फ मोनू अपने पैंट के जेब से छोटा सा चाकू निकालकर मेरी हत्या करने की नीयत से चाकू से मुझ पर वार कर दिया, जिससे मेरे पीठ में दो-तीन जगह चाकू का मार लगा है,


मेरे द्वारा अपने बचाव के लिये आरोपी के हाथ को पकड़ा तो मेरे दाहिने हाथ में चाकू से मारकर प्राण घातक चोंट पहुँचाया है जिसे मेरा बड़ा भाई, मेरी बेटी, और भतीजा बीच बचाव कर चाकू को छुड़ाये है, बड़ा भाई द्वारा चाकू को नही छुड़ाता तो निश्चित ही मेरी हत्या कर देता की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 318/2022 धारा-307 पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप. निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के द्वारा तत्काल थाने में विशेष टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना किया गया जिसे जल्द ही पुलिस टीम के द्वारा आरोपी कुशाल साहू पिता गोरेलाल साहू साकिन दर्रीपारा वार्ड नंबर 24 को गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप. निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू, प्रधान आरक्षक हिरेंद्र ठाकुर, आरक्षक अनिल सेन, गोपाल सिंह, सैनिक देवेंद्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

