अंको पर रुपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी खिलाने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा, आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 4630 रुपये,01 नग सट्टा पट्टी व 01 डॉट पेन जप्त

IMG-2022.jpg


कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप. निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक- 20 अप्रैल 2022 को थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम जुर्म जरायम पता साजी हेतु टाउन रवाना किया गया था। दौरान भ्रमण के मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी सरवन कोसले के द्वारा वार्ड नंबर 16 निषाद मोहल्ला में अपने घर के सामने लोगों को अधिक धन कमाने का लालच देकर अकों के आकड़ो पर रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा खिला रहा है,

कि सूचना पर तस्दीक हेतु थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम रवाना किया गया, जिस पर आरोपी सरवन कोसले पिता स्व. दयालदास कोसले उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 16 निषाद मोहल्ला कवर्धा थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम को रंगे हाथों गवाहों के समक्ष सट्टा पट्टी लिखते धर दबोचा गया तथा आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 4630/ रुपये व 01 डॉट पेन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप. निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उप.निरीक्षक चंद्रभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक हीरेन्द्र ठाकुर, आर. शशांक तिवारी, अनिल सेन, महिला आरक्षक दुर्गा लहरें का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top