जहाँ पानी का संकट वहां लगेगा स्टैंड पोस्ट, सद्बक्ताई अच्छे से हो इसलिए हर वार्ड में 6 स्वच्छता मित्र, आयुक्त पहुंचे डुंडेरा

21-04-20221.jpg


भिलाईनगर। रिसाली निगम क्षेत्र के पेयजल संकट वाले वार्डों में राहत पहुंचाने आयुक्त आशीष देवांगन दो घंटे से भी अधिक समय तक अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। उन्होंने निर्देश दिए अत्यधीक प्रभावित क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर स्टैंड पोस्ट लगाया जाए जहां पर टैंकर पहुंचना संभव नहीं है। आयुक्त इसके लिए अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करने कहा।
अप्रैल माह में तेज तपिश की वजह से पेयजल संकट गहराने लगा है। स्टेशन मरोदा के 4 वार्डों और नेवई क्षेत्र में पेयजल समस्या बढ़ते जा रही है। मॉर्निंग विजिट के बाद आयुक्त ने पेयजल संकट को दूर करने अतिरिक्त लाइन विस्तार कर स्टैंड पोस्ट लगाने निर्देश दिए है। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कम से कम नागरिकों को पेयजल उपलब्ध हो। खास बात यह है कि वार्ड पार्षद भी वर्तमान में पेयजल समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे है।


हर वार्ड में 6 स्वच्छता मित्र
निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर कवायद की जा रही है। गुरूवार को आयुक्त आशीष देवांगन ने जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी के साथ चर्चा करते निर्देश दिए कि निगम के सभी वार्डों में 6-6 स्वच्छता मित्र की ड्यूटी लगाई जाए। वार्ड पार्षद के नेतृत्व में रूटिन कार्य करने के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर सफाई कार्य पूर्ण किया जाए। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सीधे पार्षद से फीडबैक भीे लेंगे। इस पूरे कार्य की समीक्षा आयुक्त स्वयं मॉर्निंग विजिट के तहत करेंगे।


डुंडेरा पहुंचे आयुक्त
व्यवस्थाओं का जायजा लेने आयुक्त व कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर डुंडेरा व जोरातराई क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान आयुक्त ने रामनगर डुंडेरा क्षेत्र समेत नहर किनारे बसे आबादी का भ्रमण किया। आयुक्त ने पानी निकासी के संसाधन को दुरूस्त कराने के साथ ही खाली जगह पर विकास कार्य के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है। भ्रमण के दौरान वार्ड पार्ष खिलेन्द्र चंद्राकर व हरिशचंद्र मौजूद थे।


scroll to top