बिना अधिकार उप अभियंता जारी करता रहा बिल्डिंग परमिशन और बीसीसी, पार्षद रिकेश सेन की शिकायत पर निगम के उच्च अधिकारियों में मची खलबली

Screen.jpg


भिलाईनगर। पुरूषोत्तम सिन्हा, उप अभियंता ने बिना आदेश दो महिने में कई भवन अनुज्ञा और भवन पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जब पार्षद रिकेश सेन ने शिकायत की उच्च अधिकारियों के हाथ पैर फूले। पुरूषोत्तम सिन्हा, उप अभियंता को 10/02/2022/2225 को आदेश जारी हुआ कि उनके वर्तमान दायित्वों से मुक्त करते हुए उन्हें वैशाली नगर जोन क्रं. 02 में उप अभियंता के रूप में पदस्थ किया जाता है। इस आदेश से पूर्व पुरूषोत्तम सिन्हा भवन अनुज्ञा विभाग में कार्यरत् थे। लेकिन भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख ने अपने चहेते सब इंजिनियर पुरूषोत्तम सिन्हा को भवन अनुज्ञा विभाग की सभी फाईले नियम विपरीत कार्य करने को दे दिया जिससे अब जिनके भी भवन अनुज्ञा/भवन पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किये गये है।

वह सभी अब आयुक्त को रदद् करने होंगे जिससे कहीं न कहीं आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पडेगा साथ में आयुक्त एवं विभाग के लिये भी एक बड़ी सरदर्द बन चुका है। अब देखना यह होगा इस पूरे प्रकरण में कितने अधिकारियों का निलंबन होगा और जब इतना बड़ा आर्थिक अनियमितता चल रहा था तो निगम के अधिकारी चुप क्यों थे। पार्षद रिकेश सेन ने स्पष्ट रूप से आयुक्त से कहा है कि इसपर तत्काल कार्यवाही हो इस पूरे प्रकरण को राज्य शासन के पास भी शिकायत भेजा जा रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में इस प्रकार की प्रशासकीय आदेश की अवहेलना न हों और अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्यवाही हो।


scroll to top