राजनांदगांव, 22 अप्रैल 2022:- मध्य रात्रि में राजनांदगांव -खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में कार में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मृत्यु हो गई। एक राहगीर अनुसार व प्राथमिक रूप से प्रतीत होता है की पुलिया में टकराकर पलटने से ऑल्टो गाड़ी में रात 12-1 बजे के बीच आग लग गई, जिसमे खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद से शादी अटेंड के बाद लौट रहे थे।मृतकों में पति पत्नी और तीन 20-25 वर्षीय बेटियां थी। थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इस प्रतिनिधी को बताया कि 21 -22 अप्रैल की लगभग एक से दो के बीच खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थाने के सिंगारपुर में पुलिया से ऑल्टो कार टकरा कर पलट गई। पलटते ही कार में आग लग गई और कार में सवार सभी पाँच लोग ज़िंदा जल गए। बेहद दर्दनाक इस हादसे में मृतक परिवार की पहचान खैरागढ़ गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के रुप में हुई है।पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि हादसा इतनी तेज़ी से हुआ कि किसी को बचाव का कोई अवसर नहीं मिल पाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात होने की वजह कुछ लोग नींद में रहे होंगे, जबकि जो सामने बैठे होंगे वे हादसे के बाद अर्धचेतन हालत में होंगे, और जब तक कोई समझ पाता तब तक कार में आग लग गई और सभी पाँच ज़िंदा जल गए।यह अनुमान भी है कि,पुलिया से टकराने के बाद गेट बंद हो गए होंगे,जिस वजह से बाहर निकलने का माैका नही मिला। मृतकों की पहचान सुभाष कोचर 60 साल, श्रीमती कांति देवी कोचर 58 साल , सुश्री भावना कोचर (रानी) 35 साल ,कुमारी वृद्धि कोचर (गोलू) 25 साल और कुमारी पूजा कोचर 22साल के रुप में की गई है। सुभाष कोचर खैरागढ में सायकल व्यवसायी थे।
You may also like...
बस्तर संभाग में डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स चयन प्रक्रिया 2023 की गई पूर्ण…..9 वर्ष की सेवाकाल पूर्ण किये कुल 2258 सहायक आरक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से आरक्षक पद हेतु की गई चयन….
बस्तर 14 अगस्त 2023:- संभाग में डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (District Strike Force) चयन प्रक्रिया 2023 की गई पूर्ण।……9 वर्ष की सेवाकाल पूर्ण किये कुल 2258 सहायक आरक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से आरक्षक पद…
10 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार जप्त
जांजगीर चांपा। पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा डॉ. अभिषेक पल्लव (मापुसे) व अति.. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या) निकोलस खलखो द्वारा अवैध गांजा, शराब एवं नशीले पदार्थ में रोक लगाने हेतु निर्देश…
अपराध समीक्षा पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने ली मैराथन बैठक 9 घंटे चली बैठक में लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत के त्वरित निकाल के दिए निर्देश… समीक्षा दौरान एसपी ने प्रभारियों/विवेचकों को जारी किये 20 कारण बताओ नोटिस थाने में पहुँचे लोगो से करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार, कृत कार्यवाही की जानकारी प्रार्थी से साझा करें – एसपी कोरिया…. महिलाओ, बच्चों एवं बुजुर्गो की शिकायतों पर हो त्वरित कार्यवाही
कोरिया 13 जून 2024:-: अपराध समीक्षा पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने ली मैराथन बैठक 9 घंटे चली बैठक में लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत के त्वरित निकाल के दिए निर्देश… समीक्षा दौरान एसपी…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जापान के महावाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात छत्तीसगढ़ में विकास की संभावनाओं को देखते हुए प्रतिनिधि मंडल ने जताई निवेश तथा सहयोग की इच्छा
रायपुर, 29 अगस्त 2020/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मुम्बई स्थित जापान के कॉन्सुलेट जनरल के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल को इस दौरान कॉन्सुलेट जनरल फुकाहोरी ने…