मौजूदा औद्योगिक क्षेत्रों में 10 प्रतिशत भूमि ओबीसी हेतु आरक्षित करने की माँग, शहर जिला काँग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अतुलचंद साहू ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

6.jpg


भिलाईनगर। भिलाई वायर ड्राईंग इंड. एसो.के अध्यक्ष, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अतुल चंद साहू ने आज दुर्ग प्रवास के दौरान छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौपकर वर्तमान स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों में भी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) हेतु 10 प्रतिशत भूमि आरक्षित करने मांग करते हुए आदेश जारी करने का निवेदन किया। अतुल चंद साहू के अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 1 फरवरी 2022 को मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। उसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों में उधमिता को बढ़ावा देने हेतु छ.ग. की औद्योगिक नीति 2019-24 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया था,

जिसके तहत ओबीसी के नागरिकों के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में 10 प्रतिशत भुखण्ड आरक्षित किए जायेंगे जो कि, वर्तमान भू प्रीमियम दर से 10 प्रतिशत की दर पर तथा 1 प्रतिशत भू भाटक की दर पर ओबीसी के लिए भूखण्ड उपलब्ध कराये जायेंगे मुख्यमंत्री के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं। अतुल चंद साहू ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि वर्तमान स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों में भी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 10 प्रतिशत भूखंड आरक्षित करने व वर्तमान प्रीमियम की दर जो ओबीसी के लिए निर्धारित की गई हैं, उसी दर से प्रदान की जाये।


scroll to top