दुर्ग। लोकसभा सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा छत्तीसगढ़ में राजमार्ग निर्माण हेतु प्रदेश सरकार को 2 सालों में एक लाख करोड़ देने की घोषणा का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सराहना करते हुए विजय बघेल ने कहा कि पूरे देश में नितिन गडकरी के नेतृत्व में सड़क निर्माण क्षेत्र में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कार्य हो रहे हैं। लोकसभा में भी चाहे किसी भी पार्टी के सांसद हो वो नितिन गडकरी के कार्यों की प्रशंसा किए बिना नहीं रहते हैं, नितिन गडकरी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं उनसे अपेक्षा है कि वे भविष्य में और भी शानदार काम करेंगे। छत्तीसगढ़ को सड़क निर्माण के लिए बड़ी राशि प्रदान किए जाने के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हैं, सड़क निर्माण की दिशा में उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों का दायरा लगातार बढ़ता रहे।
सांसद विजय बघेल ने कहां कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यह मानते हैं कि नितिन गडकरी ने कभी भेदभाव नहीं किया लेकिन भूपेश बघेल तो छत्तीसगढ़ में सिर्फ भेदभाव की नीति के साथ ही काम कर रहे हैं। महान लोगों की केवल प्रशंसा ही नहीं करनी चाहिए बल्कि उनके गुणों को ग्रहण कर आत्मसात भी करना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इतना बड़ा दिल नहीं है कि वह ऐसा कर सके। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का लोकार्पण करते समय सांसदों की अवहेलना की जाती है जबकि केंद्र शासन द्वारा प्रायोजित प्रत्येक योजना के लोकार्पण के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार सांसदों को रखना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री की भेदभावपूर्ण नीति को प्रशासनिक अमला भी पूरा समर्थन देता है इसीलिए प्रोटोकॉल को किनारे कर के सांसदों से ऐसा व्यवहार किया जाता है जैसी सांसदों की कोई प्रतिष्ठा ही नहीं है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केंद्र सरकार की करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण होता है परंतु इसमें सांसदों की उपेक्षा की जाती है। केंद्रीय वित्त आयोग की राशि पंचायती राज की योजनाओं में खर्च हेतु जब विभाजित की जाती है तो उसमें भी भेदभावपूर्ण नीति अपनाते हुए भाजपा के जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में राशि ना देते हुए केवल कांग्रेस पार्टी के जिला और जनपद पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में राशि का आवंटन किया जाता है जबकि इस राशि पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों का बराबर बराबर अधिकार है परंतु भूपेश बघेल की भेदभाव की नीति छत्तीसगढ़ में हावी है इसीलिए केवल कांग्रेस के पंचायत जनप्रतिनिधियों के बीच में ही राशि का बंदरबांट किया जाता है। ऐसी भेदभावपूर्ण नीति एक लोक कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना को ठेस पहुंचाती है।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि इस बात में तनिक भी संदेह नहीं है कि नितिन गडकरी भेदभाव से परे हटकर बेहद निष्पक्ष होकर विकास कार्य हेतु निधि प्रदान करने के लिए तत्पर रहते हैं, इसलिए उनके प्रतिद्वंदी पार्टी के लोग भी उनकी प्रशंसा करते हैं लेकिन भूपेश बघेल को केवल उनकी प्रशंसा तक ही सीमित नहीं होना चाहिए उनके गुणों को भी आत्मसात करते हुए भेदभाव की नीति को त्याग कर निष्पक्ष नीति अपनाकर काम करना चाहिए।