अंधे कत्ल की गुत्थी चंद घंटे में सुलझाने मेें मिली पुलिस की सयुक्त टीम को सफलता, दो आरोपी विधि विरूद्व संर्घषरत बालक पुलिस अभिरक्षा में, अवैध संबंध बना हत्या का कारण, हत्या में प्रयुक्त हथियार चाकूनुमा कटर बरामद, आरोपी के कब्जे से मृतक का सोने का अंगूठी व मोटर सायकल बरामद

murder.jpg


कवर्धा। 23 अप्रैल 2022 के प्रात: भोजली तालाब के पास एक अज्ञात युवक का अधजला हुआ शव मिलने की सूचना पर थाना कवर्धा पुलिस बल घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दिया गया, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पहँुचकर स्नाईफर डॉग, एफएसएल की टीम व फोटोग्राफर तथा सायबर टीम को बुलवाया गया। मृतक के शव का शिनाख्तगी हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। जिस पर सफलता प्राप्त करते हुये अज्ञात मृतक की पहचान रामनगर निवासी रोहित सिन्हा के रूप में हुई। तुरंत ही परिजनों एवं गवाहों के समक्ष पुलिस टीम द्वारा पंचनामा कार्यवाही किया गया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्षन में एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका सिंह परिहार, थाना प्रभारी कवर्धा उप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा व गठित टीम के साथ सायबर सेल सउनि चन्द्रकांत तिवारी की टीम को अलग-अलग कार्य में लगाया गया।


दौरान विवेचना के मृतक की पत्नि से पूछताछ करने पर मृतक के एक अन्य महिला से अवैध संबंध होना ज्ञात हुआ जिसके कारण पति पत्नि में आपस में विवाद भी होते रहता था। मृतक के पास बुलेट वाहन होने की जानकारी प्राप्त होने पर इलाके में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया, साथ ही आसपास क्षेत्र के व्यक्तियो से पूछताछ किया गया। जिस पर रात्रि में एक अन्य व्यक्ति के साथ मृतक को साथ में जाना एवं उसके साथ होना पता चला। टीम के द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान अपचारी बालक के रूप में होने पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, फिर उसने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन के साथ मृतक का अवैध संबंध था और कुछ दिनो पूर्व उसकी बहन से उसका ब्रेकअप हो गया था, लेकिन उसके बाद भी वह उससे मिलने के लिये लगा रहता था, इसलिये वह उसे मारने की योजना बना रहा था।

अपचारी बालक ने योजनाबद्व तरीके से पूरी तैयारी के साथ मृतक रोहित सिन्हा को फोन कर दारू पीने के लिये बुलाया और मृतक के मोटर सायकल से ही भोजली तालाब के पास पहुॅंचकर तालाब पार में बैठ कर दारू पीये। उसी दौरान अपचारी बालक मृतक के मुॅंह से अपनी बहन एवं माँ के बारे में अपशब्द सुनकर सहन नहीं कर सका और अपने पास रखे हुये चाकूनुमा कटर से गले को काट कर धक्का देकर गिरा दिया। फिर भी मृतक द्वारा उठने की कोशिष किया गया तो अपचारी बालक ने उसके गले में लटके हुआ पंछा से गला घोट दिया और फिर अपने साथ लाये हुये पेट्रोल को छिड़ककर आग लगा दिया और फिर मृतक की गाड़ी लेकर वहा से भाग गया।

इस समय अपचारी बालक मृतक के पहने हुये सोने की चैन और अंगूठी को भी निकाल लिया। अपचारी बालक द्वारा पूरी घटना को छुपाने के उद्देश्य से मृतक के सामान को छुपाने के लिये अपने दोस्त का सहारा लिया और उसके घर जाकर मृतक की मोटर सायकल एवं सोने की अंगूठी उसके पास छुपा दिया। प्रकरण में अपराध छुपाने की नियत से किये जाने वाले दुर्भावनापूर्ण कार्य हेतु एक अन्य अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपी पूर्व से ही मृतक रोहित सिन्हा एवं अपनी बहन के अवैध संबंध के कारण मृतक रोहित सिन्हा की हत्या करने की योजना बना रहा था। हत्या में प्रयुक्त चाकूनुमा कटर, सोने की अगूठी को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। दोनों अपचारी बालको को अभिरक्षा में लिया गया हैं।


उक्त कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बेन्ताल, थाना प्रभारी कवर्धा उप निरीक्षक गीताजंली सिन्हा, उप निरीक्षक नवरतन कश्यप, उप निरीक्षक भुनेश्वरी साहू, सउनि नरेन्द्र सिंह, सउनि रूपेन्द्र सिंह, सउनि चन्द्रकांत तिवारी, सउनि आशीष सिंह, सउनि दर्शन साहू व गठिम टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम के सदस्यों को पाँच हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा किये है।


scroll to top