औद्योगिक लीज भूमि को फ्री होल्ड करने नवीन/विस्तार उद्योगों में किये गये पूँजी निवेश अनुदान राशि को जारी करने एवं औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन, उद्योग चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष के.एस.बेदी के नेतृत्व में प्रनिधिमंडल मिला मुख्यमंत्री से

6.jpg


भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज उद्योग चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा उद्योगपति करमजीत सिंह बेदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-दुर्ग प्रवास के दौरान उद्योग चेम्बर की ओर से तीन अलग-अलग ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री से माँग की कि, औद्योगिक लीज भूमि को फ्री होल्ड करने के नियम/शर्र्ताें का सरलीकरण किया जाये। भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोल भिलाई में 600 मीटर सड़क निर्माण के साथ ही साथ नवीन/विस्तार में उद्योगों द्वारा किये गये पूँजी निवेश अनुदान के स्वीकृत लंबित मामलों की राशि जारी/निदान करने की माँग की। मुख्यमंत्री से मिलकर बेदी ने उद्योगपतियों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि, वर्तमान में बाजार एवं आर्थिक दबाव के चलते निर्मित कठिन परिस्थितियों में उद्योग को संचालित करने में काफी समस्यायें आ रही हैं। शासन नवीन उद्योग एवं विस्तार किये गये उद्योगों के पूँजी निवेश अनुदान स्वीकृत राशि को जारी करे तो उद्योगों को काफी राहत मिलेगी एवं उद्योगों द्वारा उत्पादन को संचालित करने में आसानी होगी जिससे रोजगार एवं व्यापार सुचारू रूप से संचालित होगा।


के.एस.बेदी ने प्रतिनिधित मंडल के साथ चर्चा में औद्योगिक लीज भूमि को फ्री होल्ड करने हेतु आदेश जारी करने की माँग करते हुए कहा कि, फ्री होल्ड करने की प्रक्रिया एवं नियम व शर्तों को सरलीकरण करने की दिशा में शासन ध्यान दे। वर्तमान में फ्री होल्ड करने की दर में भी असमानतायें हैं जिसे सामान्य दरों पर न्यूनतम किये जाने से उद्योग शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही साथ करमजीत सिंह बेदी ने भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज में सिल्ली चिप्स इण्डस्ट्रीज से चंदेल उद्योग तक 120 मीटर का एकमात्र रास्ता पूरी तरह जर्जर हो गया है जिससे आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,

कई बार गढ्ढे की वजह से वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं जिससे वाहन के साथ-साथ मटेरियल को भी जहाँ क्षति पहुँचती है और समय भी व्यर्थ जाता है। मेसर्स सिल्ली चिप्स इण्डस्ट्रीज से इंजीनियरिंग पार्क तक लगभग 600 मीटर सड़क निर्माण किये जाने से औद्योगिक क्षेत्र में यातायात अत्याधिक सुगम एवं सरल हो जायेगा। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते समय के.एस.बेदी के अलावा चेम्बर के अजय भसीन, महेश बंसल, जे.पी.गुप्ता, महेश जायसवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मखीजा, अजय खत्री, दिलीप अग्रवाल व अतुल गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।


scroll to top