25 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 5,00,000 रुपयें की तस्करी करते 4 अन्तर्राजीय आरोपी गिरफतार, ट्रेन के माध्यम से तश्करी करने की फिराक में थे आरोपी

IMG-20220423-WA0134.jpg


महासमुंद। जिला महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में 22 अप्रैल 2022 को पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ का एक बड़ा खेप महासमुन्द होते हुए महाराष्ट्र की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सूचना पर महासमुंद जिले के सरहदी क्षेत्रों के थाना/चैकी प्रभारियों को अलर्ट रहने व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने हेतु निर्देेशित किया था। थाना/चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनो पर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ओडि़शा से अवैध मादक पदार्थ गांजा को खरियार रोड़ से होते हुए महासमुंद की ओर जा रही है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना बागबाहरा को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी

तभी पिथौरा चैक जयसिंग के मकान के पास चार व्यक्ति बैठे थे जिनके पास दो काले रंग की बैग एवं एक कत्था रंग की बैग थे जिन्हें घेराबंदी कर पकडने पर चारों व्यक्ति से नाम पता पूछने अपना नाम (01) लालचंद जेवलानी पिता किरशन दास उम्र 48 वर्ष सा. जेरीपटका नागपुर थाना जेरीपटका जिला नागपुर, महाराष्ट्र (02) लालचंद आसवानी पिता गोवर्धन दास उम्र 47 वर्ष सा. जेरीपटका नागपुर थाना जेरीपटका जिला नागपुर, महाराष्ट्र (03) राजेन्द्र तिवारी पिता रमेश तिवारी उम्र 38 वर्ष सा. मिनी मार्केट बैरागढ थाना बैरागढ थाना बैरागढ जिला भोपाल, मध्यप्रदेश तथा (04) शरीफ खान पिता सुल्तान खान उम्र 49 वर्ष सा. बैरागढ सिरदा विहार कॉलोनी थाना बैरागढ जिला भोपाल, मध्यप्रदेश का होना बताये। जिनसे ओडि़शा आने का कारण व बैगों में क्या है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर बैगों की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर तीन बैंगों के अन्दर 04-04 पैकेट छोटा बडा जो भुरा रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ जिसको खोल देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 25 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस के तहत थाना बागबाहरा में कार्यवाही किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में लगातार अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी (पु) बागबाहरा कपिल चन्द्र व नारकोटिक सेल प्रभारी अनु. अधिकारी (पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि प्रकाश नंद, प्रवीण शुक्ला, जनकलाल पटेल प्रआर. मिनेश ध्रुव आर. शुभम पाण्डेय, संतोष सावरा, अभिषेक राजपूत, चम्पलेश ठाकुर, अनिल नायक, लाला राम कुर्रे द्वारा की गई।


scroll to top