संत मदर टेरेसा पर अनूठा लाइट, साउंड एंड लेजर शो आज

IMG-20220423-WA0140.jpg


भिलाईनगर। भारत रत्न संत मदर टेरेसा के जीवन पर आधारित अनूठे लाइट साउंड एंड लेजर शो का भव्य आयोजन 24 अप्रैल, रविवार को शाम 6 बजे श्री नारायण गुरु धर्म समाजम (एसएनजीडीएस) स्कूल स्ट्रीट- 29 सेक्टर 4 भिलाई के सभागार में किया जा रहा है। सेंट जॉन मैरी चर्च रिसाली भिलाई की ओर से आयोजित इस भव्य शो में मुख्य अतिथि रायपुर आर्कडायसिस के आर्चबिशप हिस ग्रेस राइट रेवरेंट डॉक्टर विक्टर हेनरी ठाकुर होंगे। वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन व दुर्ग विधायक अरुण वोरा, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर नीरज पाल व रिसाली महापौर शिशिर सिन्हा और भिलाई स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह होंगे।


उल्लेखनीय है कि एक बहुचर्चित मलयालम नाटक ‘मदर’ पर यह लाइट, साउंड एंड लेजर शो आधारित है। यह नाटक मलयालम साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाले और केरल संगीत नादका अकादमी पुरस्कार सहित अन्य प्रमुख सम्मान के प्राप्तकर्ता टी.एम. अब्राहम द्वारा लिखित है। इस नाटक का मंचन संबशिवन के निर्देशन में पूर्व में हो चुका है और नाटक ‘मदर’ का हिंदी अनुवाद छत्तीसगढ़ रायपुर के आर्चडायोसियस राइट रेव्हरेंट फादर जॉन वेट्टीयोलिल (जिन्हें फादर वेट्टी के नाम से जाना जाता है) द्वारा किया गया है।


फादर जॉन वेट्टी के खाते में अब तक कई हिंदी-ईसाई भक्ति गीत और एल्बम शामिल हैं। दक्षिण भारतीय होने के नाते एक गीतकार के रूप में उनकी प्रतिभा और हिंदी भाषा में महारत असाधारण है। कोलकाता की संत मदर टेरेसा के द्वारा अपंग, असहाय और अनाथों के जीवन लाए बदलाव और उनकी सेवा पर आधारित यह नाटक थिएटर जगत में उनका पहला प्रयास है। इस नाटक के आधार पर भिलाई के प्रसिद्ध रंगमंच के व्यक्तित्व सुप्रियो सेन और उनकी टीम की ओर से इस शो का निर्माण किया गया है। इस शो की लाइव स्ट्रीमिंग भी यू-ट्यूब पर की जाएगी।


scroll to top