क्रांतिकारी राष्ट्रसंत जैन आचार्य संजय मुनि ने राज्यपाल अनुसूईया उईके से की मुलाकात, महामहिम ने छत्तीसगढ़ वासियों के शांति और खुशहाली के लिए मंगल आशीर्वाद किया प्राप्त

IMG-20220423-WA0927.jpg


रायपुर। आज राजभवन में क्रांतिकारी राष्ट्रसंत जैन आचार्य संजय मुनि से राज्यपाल अनसूया उईके छत्तीसगढ़ वासियों के खुशहाली और सुख शांति के लिए मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया जहां आचार्य श्री ने अपने मंगल आशीर्वाद देते हुए राज्यपाल से विशेष चर्चा किए इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन मैं आचार्य को स्मृति चिन्ह गाय और बछड़े की प्रतिमा के साथ साल श्रीफल देते हुए आत्मीय अभिनंदन करते हुए नमन किया किया। इस अवसर पर श्री धरनेंद्र पद्मावती जागरण मंडल छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष एवं आचार्य संजय मुनि जी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप जैन बाकलीवाल, नंदू शर्मा, अशोक पहाडिय़ा, शरद शर्मा मनीष शर्मा, अशोक मालू, मनीष जैन, गोविंद शर्मा, सनी शर्मा, दिनेश सिंह संदीप आदि उपस्थित थे।


रायपुर से तूफानी दौरा करते हुए सेक्टर 1 में प्रदीप बाकलीवाल के निवास से होते हुए श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ मंदिर में मंगल दर्शन कर वहां से मानव सेवा परिसर में साधना और प्रदीप जैन बाकलीवाल ने आचार्य श्री का अभिनंदन किया जहां उपस्थित सभी को आशीर्वाद देते हुए दुर्ग स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गौ माता के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए उपस्थित जनों ने गौ माता को चारा सब्जी और फल ग्रहण कराया इस अवसर पर जीव दया के लिए जो हॉस्पिटल बन रहा है उसके लिए भी गुरुदेव ने आशीर्वाद दिया एवं गोबर गोमूत्र से बन रहे गोबर कंडा खाज खाद और ईटें आदि के निर्माण कार्य को देखें इस अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला के प्रदीप जैन बाकलीवाल कांति पारक अरुण बाकलीवाल दि गौ भक्त ने आचार्य श्री को नमन करते हुए सम्मानित किया।


scroll to top