अर्थ डे पर के एच मेमोरियल स्कूल में स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी – विभा झा…. छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

IMG-20220423-WA0953.jpg


भिलाईनगर। अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) पर के एच मेमोरियल स्कूल में स्टूडेंट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्टूडेंट्स ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया। इस अवसर पर छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने पृथ्वी संभालने संबंधी पोस्टर व स्लोगन लिखे ड्रेस पहनकर मंच पर अपनी प्रस्तुति दी । नन्हे बच्चों ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने ‘मेक अर्थ क्लीन एंड ग्रीन’ और ‘सेव मदर अर्थ’ के पोस्टर बनाए। ‘पृथ्वी हम सब का घर है, इसकी सुरक्षा हम सब पर है’ स्लोगन लिखे। इस अवसर पर ईशा फाउंडेशन की टीम ने विशेष प्रस्तुति से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।


प्रिंसिपल विभा झा ने स्टूडेंट्स को पृथ्वी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। जीवन जीने के लिए जिन प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत एक पेड़, एक जानवर या फिर एक इंसान को होती है, पृथ्वी वह सब हमें प्रदान करती है। हालांकि वक्त के साथ सभी जरूरी प्राकृतिक संसाधनों का दोहन इस कदर हो रहा है कि समय से पहले की सभी संसाधन खत्म हो सकते हैं। ऐसे में मनुष्य के लिए पृथ्वी पर जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा। इसी मुश्किल को हल करने के लिए प्रकृति प्रदत्त चीजों का संरक्षण करने की आवश्यकता है। इस आवश्यकता के बारे में सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 22 अप्रैल को ‘पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है। डायरेक्टर निश्चय झा ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता चला जा रहा है। हम सब को मिल कर इसको बचाने का प्रयास करना चाहिए।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत संक्षिप्त भाषण से वर्षा साहू ने किया। पल्लवी साहू ने बहुत ही सुंदर पोयम की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात पर्यावरण पर आधारित एक समूह नृत्य की प्रस्तुति रिद्धि, सिद्धि, श्रावणी, सौम्या, प्राची, आर्शी, दिशा ने दी। गरिमा चंद्राकर ने अपने भाषण से पानी के संरक्षण का महत्व बताया। स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के कई विषयों की तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया। इस नुक्कड़ नाटक में आदित्य, लक्की, रितिका, रूपाली, यासिर, हर्षिका, याकूब, जागृति, रिया, अदीबा, शीतल, ऋषभ, अनमोल, प्रीत, सिमरत, दानीश, शौर्य, सोहन, अजय, कुमकुम ने भाग लिया। इसके पश्चात क्लास 1,2,3 के स्टूडेंट्स की फैंसी ड्रेस कंप्टीशन का आयोजन किया गया। क्लास वन से विक्रम, श्रुति, शिवम विजेता रहे, वहीं क्लास 2 से सीमांत, कुबेर, गुरविंदर विजयी हुए ।क्लास 3 से अन्या, आराध्या, वेदांशी विजयी हुए।

इस अवसर पर ईशा फाउंडेशन टीम द्वारा सद्गुरु के प्रवचनों का प्रसारण स्टूडेंट्स के लिए किया गया। बड़े पर्दे पर सद्गुरु को बोलते देख स्टूडेंट्स काफी खुश हुए। ईशा फाउंडेशन की ओर से रजनी कथूरिया, कनिका झाम, लिपिका श्रीवास्तव, देशमुख एवम अभिषेक कुमार ने स्टूडेंट्स को अर्थ डे की कई रोचक जानकारियां दीं। समारोह को संपन्न कराने में रुपेश चौधरी, मोना लिसाराय, अंजना शर्मा, टी जी राव, अंजना सोनी, पूर्णिमा दुबे, सुजाता साहू, रजनी पांडे, सोनल जायसवाल, साधना, कमलजीत कौर, मोनिका श्रीवास्तव, अंजली चौधरी, रश्मि जायसन, रमिता यादव, जागृति यादव, संजीत पासवान का योगदान उल्लेखनीय रहा।


scroll to top