आम आदमी पार्टी जिला बस्तर की तीनों विधानसभा में बैठक; आगामी माह में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जुटी पार्टी
जगदलपुर । आम आदमी पार्टी जिला बस्तर के तीनों विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी की चुनावी गतिविधियां आरंभ हो चुकी है। इसी कड़ी में विगत दिनों विधानसभा स्तरीय बैठक की गई जिसमें बस्तर जिला प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी और जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर शामिल रही, जिसकी आधिकारिक जानकारी प्रेस विज्ञप्तिके माध्यम से जिला कार्यालय ने दी है।
गौरतलब हो कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की अभूतपूर्व जीत हुई है उसके बाद से 2023 चुनाव की तैयारी छत्तीसगढ़ में जोरो से चल रही है। जिसके लिए केंद्रीय मंत्रियों का आना जाना लगा हुआ है, विगत दिनों बिलासपुर में माननीय राज्यसभा सांसद का स्वागत रैली थी तथा दूसरे दिन चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा का एक दिवशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण था।
तरुणा साबे बेदरकर ने जानकारी दी है कि प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी के निर्देशानुसार पूरे अगस्त तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने हेतु टास्क दिया गया है। इसी संदर्भ में पूरे बस्तर जिला में मई के प्रथम सप्ताह में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाना है ।जिसकी तैयारी की बैठक बस्तर, चित्रकोट और जगदलपुर विधानसभा में क्रमश: ली गई है।
देवलाल नरेटी बस्तर जिला प्रभारी ने मीडिया को बताया कि प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग गांव की जिम्मेदारी दी जाएगी जो घर – घर जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों को पहुचायेंगे। ऐसा हर महीने अलग अलग प्रकिया से गुजरते हुए अगस्त माह तक एक एक बूथ में संगठन को मजबूती दी जाएगी।
बस्तर, चित्रकोट और जगदलपुर विधानसभा में हुए बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर जिला प्रभारी देवलाल नरेटी, जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर, जिला उपाध्यक्ष दंतिराम पोयम, व्यापार प्रकोष्ट जि़ला अध्यक्ष नवनीत सराठे, सुखमन कोर्राम, बबलू बघेल, रमेश कुमार बघेल, विवेक पाण्डे, ईश्वर कश्यप, खिऱपति भारती, धीरज जैन, मोहसिन खान, कुंदन कुमार, संतोष विश्वकर्मा फूलमती कुडिय़ाम समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा
जगदलपुर विधानसभा
2 मई 2022, समय- दोपहर 1 बजे स्थान- तीसरी मंजिल, बिनाका मॉल, जगदलपुर।
बस्तर विधानसभा
3 मई 2022, समय- दोपहर 1 बजे स्थान- सामुदायिक भवन बस्तर
चित्रकोट विधानसभा
4 मई 2022, समय- दोपहर 1 बजे
स्थान- सामुदायिक भवन किलेपाल