सटोरिया गिरोह थाना डोंगरगांव पुलिस के हत्थे चढा, IPS मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 3 सटोरिया व खाईवाल पुलिस गिरफ्त मे, सटोरियो से 11800/- रूपया नगदी एंव 3 नग मोबाईल जप्त

IMG-20220424-WA0215.jpg


डोंगरगांव । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं.चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मयंक गुर्जर, निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध रूप से जुआ सट्टा एंव शराब बिक्री करने वाले कारोबारियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर एंव आसपास के क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा के उपर बंदीस करने व उन पर कार्यवाही करने व धरपकड़ के लिए मुखबीर मामुर कर पुलिस टीम रवाना किया गया । रवाना टीम व मुखबीर सुचना प्राप्त कर अलग अलग जगाहो से 3 सटोरियो पर सट्टा एक्ट की गई कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही में जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम मोहड़ में श्रवण देवांगन द्वारा मोबाईल से सटटा खिला रहा है सूचना पर हमराह व गवाह के मौके पर रवाना होकर मोहड़ में श्रवण देवांगन पिता नंदू लाल देवांगन उम्र 30 साल निवासी मोहड़ वार्ड नं. 06 थाना डोंगरगांव को अपने घर के सामने मंच पर बैठकर वॉटसएप्प पर अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए अंको के आगे पैसो का दाव लगाकर मोबाईल सट्टा लिखा हुआ पाया गया । जिसके पास से मोबाईल फोन जिसमे वॉटसएप्प पर अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए अंको के आगे पैसो का दांव लगाकर सटटा लिखा हुआ एंव नगदी 1360/- जप्त किया गया ।

जिन्हे पुछताछ करने पर नंदकिशोर निवासी हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला के लिए सट्टा लिखाना स्वीकार करने पर आरोपी नंदकिशोर पिता रमेश कुमार साहू उम्र 35 साल निवासी हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला को उसके पते पर जाकर मोबाईल रियल मी कम्पनी एंव उसके कब्जे से 9500/- रूपया के साथ पकड़ा गया जो डामन लाल साहू पिता दयालू राम साहू उम्र 25 साल ग्राम आतरगांव थाना डोंगरगांव के लिए खाईवाली करना स्वीकारने पर आरोपी डामन लाल साहू पिता दयालू राम साहू उम्र 25 साल ग्राम आतरगांव को डोंगरगांव के ग्रामीण बैंक के पास बैठकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए मोबाईल पर सट्टा लिखता हुआ मिला जिसके कब्जे से 1000/- रूपया को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । आरोपियों का कृत्य धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से गिर. कर अप.क्र0. 162/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । सभी की पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई । सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्र.आर. 100 राणा प्रसन्न का विशेष सहयोग रहा है । थाना प्रभारी भा.पु.से. मयंक गुर्जर के नेतृत्व में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।


scroll to top