सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही…. मयंक गुर्जर ने ग्राम प्रमुखों की बैठक कर ग्रामों का जायजा लिया, लोकतंत्र को मजबूत बनाने एव गांव को संवारने में अहम भूमिका ग्राम सरपंच को बताया

IMG-20220424-WA0213.jpg


थाना डोंगरगांव पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का एंव आगंतुक का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया
डोंगरगाँव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगाँव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं.चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मयंक गुर्जर, निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे आज 24 अप्रैल 2022 को थाना क्षेत्र के ग्राम प्रमुखो बैठक आहुत की गई । बैठक में गांव में पुलिस द्वारा की जा रही निजात कार्यक्रम को प्राथमिकता देते हुए गांव मे नशा की लत पड़ रहे नवयुवक एंव बुजुर्ग नशामुक्त करना व असामाजिक तत्व एंव अपराधिक कृत्य में सम्मिलित व्यक्तियो जानकारी पुलिस को देने कही गई जिससे तत्काल पुलिस टीम पहुचकर ऐसे व्यक्ति को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी मयंक गुर्जर ने कहा की लोकतंत्र को मबजूत बनाने एंव गांव को सवारने में ग्राम सरपंच की मुख्य भूमिका होती है । चर्चा में मयंक गर्जुन ने सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही का विश्वास दिलाया । ग्राम प्रमुखो से गांव मे सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई जिससे अप्रिय घटना करने वाले पर नजर रखी जा सके साथ ही नगर के पार्षद का भी बैठक कर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई जिसमे सभी में हामी भरते हुए त्रिनेत्रम (नगर की तिसरी ऑख नाम दी गई है)। थाना परिसर थाना डोंगरगांव में छत्तीसगढ शासन योजनाअन्र्तगत मोबाईल मेडिकल यूनिट की सहायता से सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी का स्वाथ्य परीक्षण कराया गया एवं ग्राम कोटवार, ग्राम सरपंच तथा सभी आगंतुक का भी स्वाथ्य परीक्षण कराया गया । थाना प्रभारी मयंक गुर्जर की लगातार वैधानिक कार्यवाही से अपराधी लोग सक्ते में वही आम जनता काफी खुश है और पुलिस की इस प्रकार लगातार कार्यवाही को सही बताते हुए अभार व्यक्त कर रहे है।


scroll to top