बालोदगहन स्थित सोनी ढाबा के लिए शराब तस्करी कर रह आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरेआम लोगों को शराब पिलाने वाला भी पुलिस गिरफ्त में

IMG-20220424-WA1057.jpg


बालोद। 23 अप्रैल 2022 को पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 04 डी डब्लू 8514 में अधिक मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बोहारडीह की ओर जा रहा कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में टीम गठित ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर वाहन हिरो होण्डा सीजी 04 डी डब्लू 8514 को रोककर चालक से पुछताछ किया पुछताछ करने पर अपना नाम रामबहादुर पिता चैतराम उम्र 50 वर्ष साकिन बालोदगहन थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) रहने वाला बताया एवं उक्त शराब को बालोदगहन स्थित सोनी ढाबा के लिए ले जाना बताया

वाहन तलाशी लिया गया तलाशी में आरोपी द्वारा मोटर सायकल रखे सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में कुल 12 नग गोल्डन गोवा कुल 2.160 बल्क लीटर, 03 पौवा रायल स्टेट अंगेजी शराब 0.540 बल्क लीटर 03 नग इम्पीरियल ब्लू 0.540 बल्क लीटर 03 नग बटवाइजर बियर 1.950 बल्क लीटर जुमला 5.190 बल्क लीटर कीमती 3390 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा सीजी 04 डी डब्लू 8514 कीमती 20,000 रूपये एवं एक नग जीयो कंपनी का मोबाईल मय सिम को समक्ष गवाहन को जप्त किया ,मौके में पहिवहन से संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नही प्रस्तुत नहीं करने मामला धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


इसके अतिरिक्त आम जगह पर शराब पीने पिलाने की सुविधा मुहैय्या कराने वाले आरोपी ललेश्वर साहू पिता कैलाश साहू उम्र 24 वर्ष साकिन खर्रा थाना गुरूर जिला बालोद को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक रोहित मालेकर, उनि विश्वजीत मेश्राम ,महिला प्र.आर. नर्मदा कोठारी आरक्षक शेरअली, महेन्द्र जैन, योगेन्द्र सिन्हा, छगन सिन्हा का विशेष योगदान रहा।


scroll to top