भिलाईनगर। भारत रत्न संत मदर टेरेसा की जीवनी पर आधारित अनोखे लाइट साउंड एंड लेजर शो का आयोजन रविवार 24 अप्रैल की शाम श्री नारायण गुरु धर्म समाजम (एसएनजीडीएस) स्कूल सेक्टर-4 के सभागार में किया गया। इस अवसर पर खचाखच भरे हॉल में सुप्रियो सेन के निर्देशन में प्रस्तुत इस शो को उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के साथ दर्शकों ने भी भरपूर सराहा।
मुख्य अतिथि रायपुर से आए आर्चबिशप डॉ हेनरी ठाकुर ने अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा संत मदर टेरेसा के अभिषेक समारोह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विज्ञान भवन नई दिल्ली में दिए उद्बोधन का उल्लेख करते हुए कहा कि सिकंदर यहां आक्रमण कर विजय प्राप्त करने आया था लेकिन वह सफल नहीं हुआ वहीं मदर टेरेसा लोगों के दिलों को जीतने के लिए भारत आई थीं और उन्होंने न सिर्फ भारतवासी बल्कि दुनिया भर के लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन व दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मदर टेरेसा सच्चे अर्थों में मानवता की प्रतिमूर्ति थी उन्होंने विशेष रुप से उल्लेख करते हुए कहा कि मदर टेरेसा 19 मार्च 1981 को दो दिवसीय प्रवास पर भिलाई पहुंची थी और हम समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के बीच मानवता का संदेश दिया था यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यह शो हर स्कूल में मंचित होना चाहिए जिससे बच्चे मदर टेरेसा के सेवा कार्य से परिचित हो सकें। भिलाई स्टील प्लांट के ईडी पीएंडए केके सिंह ने कहा कि मदर टेरेसा ने जीवन भर समूची मानवता के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व त्याग किया मदर का जीवन समूची मानवता को युगों युगों तक प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने आह्वान किया कि मदर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सब भी ऐसे ही एक दूसरे की सहायता कर मानवता के काम आ सके।
आयोजन में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई महापौर नीरज पाल, वरिष्ठ उद्योगपति केके झा और रिसाली की महापौर शशि सिन्हा विभिन्न कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामनाएं आयोजकों को भेजी तथा अगले प्रदर्शन में शामिल होने का वादा किया। शुरूआत में रायपुर के आर्चडायोसियस राइट रेव्हरेंट फादर जॉन वेट्टीयोलिल ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने मदर टेरेसा पर मलयालम में ड्रामा लिखने के लिए विशेष रूप से टीएम अब्राहम का आभार जताया। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस शो को बीएसपी एसएमएस-3 की जनरल मैनेजर पुष्पा एम्ब्रोस ने कंपोज किया है।
इस ड्रामे का हिंदी में अनुवाद खुद फादर जॉन वेट्टी ने किया। फादर वेट्टी ने शो के डायरेक्टर सुप्रियो सेन और उनकी टीम के साथ ही डॉ. टी. उन्नीकृष्णन, वीके सुंदरेश, प्रख्यात भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी, उल्लास कुमार, सुनील जॉनसन, एंथनी फ्रांसिस, रविंद्र नाथ गौतमी चक्रवर्ती व अन्य लोगों का भी आभार जताया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए लॉरेंस सिल्वेस्टर ने श्री नारायण धर्मगुरु समाजम संस्थान और सभी प्रायोजकों का भी का विशेष रूप से आभार जताया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई नगर निगम राजस्व कमेटी के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व वरिष्ठ पार्षद शीजू एंथोनी, एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से फादर थॉमस रंबान, मिशनरीज ऑफ चैरिटी बिलासपुर से सिस्टर सुपीरियर सिस्टर स्टेफानी, जायसवाल निको उद्योग के प्रेसिडेंट (एचआर) दिलीप मोहंती, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के एक्स डायरेक्टर पर्सनल एसपीएस ,भिलाई स्टील प्लांट की एक्स जनरल मैनेजर इंचार्ज पीएंडए माधुरी मेनन, वाईएमसीए भिलाई के प्रेसिडेंट टीके जोसेफ, धावलास के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय धावला, भिलाई मलयाला ग्रंथ शाला के पूर्व प्रेजिडेंट पीआरएन पिल्लई, श्रीनायर धर्मगुरु समाजम भिलाई के एक्स प्रेसिडेंट वीके मोहम्मद, एसएनजीडीएस के वर्तमान अध्यक्ष वीके बाबू और मिशनरीज ऑफ चैरिटी भिलाई बिलासपुर और रायपुर की सिस्टर विशेष रुप से उपस्थित थे।