रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता, वार्ड 58 सेक्टर 4 विजेता बनी

IMG-20220425-WA0862.jpg


भिलाईनगर। सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वार्ड 29 वृंदा नगर और वार्ड 58 सेक्टर 4 के मध्य खेला गया जिसने वार्ड 29 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड 29 के सलामी बल्लेबाज मोहन ने 50 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई मोहन ने अपनी 50 रनों की पारी में 5 छक्के एवं चार चौके लगाए मगर मोहन के आउट हो जाने के बाद अन्य बल्लेबाज इस आतिशी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए वार्ड क्रमांक 58 के गेंदबाज पिंटू ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर के स्पेल में मात्र 7 रन देते हुए चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा जिसमें उन्होंने दो ओवर मैडम डालें।

वार्ड 29 बल्लेबाज मोहन को छोड़कर अन्य बल्लेबाज रनों में दहाई का आंकड़ा पार कर नहीं पाए वार्ड 29 अपने निर्धारित 12 ओवरों के पहले 10.5 ओवर में ही सिमट गई और 73 रनों का स्कोर ही बना सकी गेंदबाज चिंटू के अलावा रवि ने 2 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट विवेक ने 2 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट एवं करण ने 2.5 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए 74 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 58 के सलामी बल्लेबाज चिंटू अपने 13 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए मगर इसका वार्ड 58 के अन्य बल्लेबाजों को कोई फर्क नहीं पड़ा है बल्लेबाज आलोक 26 रनों एवं शुभम ने 25 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को बड़ी ही आसानी से 6.2 वर्ग ही जीत दिलाई इस जीत के साथ वार्ड 58 रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी चरणजीत उफऱ् चिंटू को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

बेस्ट बॉलर का पुरस्कार कुर्सी पर के नवीन को दिया गया एवं बेस्ट बैट्समैन कोका के रविंद्र उर्फ चोई को दिया गयाकार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीयूष मिश्रा पार्षद एवं विशिष्ट अतिथि अकबर अली बाबू पूर्व पार्षद एवं प्रकाश लहरी पूर्व पार्षद थेमैच के अंपायर संतोष प्रसाद और हरिशंकर यादव थे स्कोरर हेमंत एवं संदीप वर्मा थे विजेता टीम को ट्राफी एवं 51000 एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं 21000 का इनाम दिया गया मैन ऑफ द सीरीज का खिताब वार्ड 58 के चिंटू को दिया गया बेस्ट बॉलर का खिताब वार्ड क्रमांक 45 के नवीन को दिया गया बेस्ट बैट्समैन का खिताब वार्ड 12 के रविंद्र को दिया गया प्रतियोगिता में राधे श्याम जय प्रकाश आर्य एवं अमित हरपाल ने भी अंपायरिंग मैं अपनी सेवाएं दी प्रतियोगिता में ग्राउंड का कार्य जीवन सिंह द्वारा संभाला गया प्रतियोगिता में सभी मैचों का संचालन छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव आजाद खान द्वारा किया गया।


scroll to top