थाना सिंघनपुरी जंगल के सामने पुलिस प्याऊ घर का शुभारंभ वनांचल क्षेत्रवासी महिला शक्ति के हाथों कराया गया… गर्मी से वनांचल क्षेत्र के राहगीरों को निजात दिलाने प्रतिदिन गुड खिलाकर आम जनों को मटके का ठंडा पानी पिलाया जाएगा

IMG-20220425-WA0975.jpg


बेजुबान जानवरों के लिए भी की गई पानी की व्यवस्था
कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा थाने के सामने से गुजरने वाले वनांचल क्षेत्रवासी राहगीरों को गर्मी से राहत पहुंचाने हेतु थाने के सामने पुलिस प्याऊ घर का शुभारंभ आज 25 अप्रैल 2022 को थाना क्षेत्र की आम महिला के हाथों पूजा अर्चना करा रिबन कटवा कर शुभारंभ कराया गया।


थाना सिंघनपुरी जंगल के सामने से प्रतिदिन वनांचल क्षेत्र वासी महिला/पुरुष युवक-युवती मजदूरी एवं अन्य कारणों से पैदल, साइकिल एवं अन्य साधनों से अधिक संख्या में गुजरते हैं, साथ ही स्कूली छात्र/छात्राओं का भी आना जाना थाने के सामने से लगा रहता है, गर्मी बढ़ जाने से कई बार राहगीर थाने में खाली डिब्बा लेकर पीने का पानी लेने आते हैं जिस का विशेष ध्यान रखते हुए थाने के सामने ही थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस प्याऊ घर बनवाया गया है। जहां प्रतिदिन मटके का ठंडा पानी राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने में मदद करेगी। प्याऊ घर के शुभारंभ के अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला, उप निरीक्षक श्री मानक राम सोनकर एवं समस्त थाना स्टॉप तथा वनांचल क्षेत्र के आम नागरिक गण तथा राहगीर एवं स्कूली छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।


scroll to top