नियम के खिलाफ जाकर डाटा एंट्री ऑपरेटर को बनाया सहायक राजस्व अधिकारी….भाजपा पार्षद रिकेश सेन ने की नगरीय प्रशासन विभाग संचालक से शिकायत

Screenshot_20220426-163139_Facebook.jpg

भिलाईनगर 26 अप्रैल 2022:- नियम के खिलाफ जाकर डाटा एंट्री ऑपरेटर को बनाया सहायक राजस्व अधिकारी….भाजपा पार्षद रिकेश सेन ने की नगरीय प्रशासन विभाग संचालक से शिकायत नियम विरूद्ध डाटा एण्ट्री आपरेटर को सहायक राजस्व अधिकारी बनाये जाने का मामला पहुंचा नगरीय प्रशासन संचालक के पास नगरपालिक निगम, भिलाई में डाटा एण्ट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत बालकृष्ण नायडू को जोन क्रमांक-4 में सहायक राजस्व अधिकारी के पद का प्रभार दिया गया है, जो नियम विरूद्ध है,।जबकि वर्तमान में निगम में पदोन्नत हुए अनेक सहायक राजस्व अधिकारी व अनेक राजस्व निरीक्षक विद्यमान हैं फिर भी किन कारणों से राजस्व विभाग के मूल पदो पर पदस्थ व कार्यरत अनेक वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी/कर्मचारियो को नजर अंदाज करते हुए एक जूुनियर डाटा इण्ट्री ऑपरेटर ( बालकृष्ण नायडू) को सहायक राजस्व अधिकारी का प्रभार दिया गया है । इससे निगम में पदस्थ राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों मे रोष व्याप्त है । उल्लेखनीय यह भी है कि तोड़-फोड़ का विशेष दस्ता का प्रभारी तकनीकी विभाग अर्थात् इंजीनियर होते हैं परन्तु अतकनीकी बाल कृष्ण नायडू को का प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है, जो खुलेआम पी.डब्ल्यू डी मैन्यूअल का खुला उल्लंघन है । ऐसे ही जोन क्रमांक-2 के स्वास्थ विभाग के स्वच्छता निरीक्षक अनिल मिश्रा को राजस्व को भी तोड़ फोड़ विशेष दस्ता का सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है । क्या कारण है कि राजस्व विभाग के मूल अधिकारियो को उनके मूल अधिकार से वंचित कर अन्य विभाग के कर्मचारियों को राजस्व विभाग में प्रभार दिया जा रहा है । नगरपालिक निगम भिलाई में ऐसे कौन बड़े अधिकारी हैं, जो अन्य विभाग के अपने पसंदीदा कर्मचारियों को उच्च प्रभार दिलाकर राजस्व संबंधित अनेक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप कराते हुए आर्थिक अनियमिततायें बरती जा रही हैं, जो कि जांच का विषय है । अनेक सहायक राजस्व अधिकारी व वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक इन नीति व नियम विरूदध स्वेच्छाचारिता पूर्ण कार्यवाही पर हैरान और अपने मूल अधिकारों ंका हनन होने पर परेशान और दुखी हैं । अतः उपरोक्त विषय की जांच कराते हुए राजस्व अधिकारी के मूल अधिकारी/कर्मचारियों को ही राजस्व विभाग के पदों पर उनकी सेवाएं ली जाएं और ऐसे बड़े अधिकारी, जो भी इस पूरे प्रकरण मे दोषी पाये जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाते हुए अपराधिक मामला दर्ज कराते हुए रिकेश सेन ने संचालक से उचित कार्यवाही की मांग की ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्‍वासन दिया।


scroll to top