समस्याएं सुनने रिसाली महापौर दे रहीं वार्डों में दस्तक… रूआबांधा बस्ती में पानी की किल्लत देख महापौर ने अपनी मौजूदगी में मंगाया टैंकर… गृहमंत्री के निर्देश पर आधा दर्जन वार्डों में कर चुकी है भ्रमण

26-04-20222.jpg

भिलाईनगर। भ्रमण के दौरान रूआबांधा बस्ती में पेयजल की समस्या नजर आने पर महापौर शशि-अशोक सिन्हा ने तत्काल निराकरण किया। उन्होंने बस्ती में अपनी उपस्थिति में टैंकर से पेयजल आपूर्ति कराया। महापौर ने 15 अलग-अलग जगहों में प्वाइंट बनवाते हुए पानी उपलब्ध कराने निर्देश दिए।
महापौर अपने परिषद के सद्स्य अनूप डे व सोनिया देवांगन समेत क्षेत्रीय पार्षद के साथ समस्याओं को समझने नागरिकों के बीच पहुंच रही है। सोमवार को वे रूआबांधा बस्ती, रूआबांधा सेक्टर समेत एच.एस.सी.एल. कालोनी वार्ड का भ्रमण की। इस दौरान उन्होंने लोगों से मूलभूत सुविधा के बारे में पूछताक्ष की।


भिलाई इस्पात संयंत्र के अधीन आवासों में पानी की समस्या होने पर बी.एस.पी. प्रबंधन से चर्चा की वहीं रूआबांधा क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में पेयजल संकट होने पर त्वरित समस्या का समाधान किया। इस अवसर पर पार्षद शीला नारखेड़े, माया यादव, टिकम सिंह साहू, आदि उपस्थित थे।
बी.एस.पी. क्वाटरों में भी निकासी समस्या
लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनूप डे से टाउनशिप में रहने वाले नागरिकों ने शिकायत की कि वर्तमान में बी.एस.पी. द्वारा बनाया गया गंदा पानी निकासी का संसाधन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। दो माह बाद बारिश के समय गंदा पानी जाम होने के बाद घरों में घुसने लगेगा। वही जल जनित बीमारी का प्रकोप भी बढ़ जाएगा। इस गंभीर समस्या को दूर करने लोक निर्माण विभाग प्रभारी ने नागरिकों को आस्वस्त किया।


प्रस्ताव बनाने निर्देश
पानी निकासी का अभाव सबसे ज्यादा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के साथ-साथ टाउनशिप के खाली जगह में बसे बस्ती में है। इसे देख महापौर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने निर्देश दिए है।
आधा दर्जन वार्डों में हो चुका है भ्रमण
दुर्ग ग्रामीण के विधायक व प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, धर्मस्व व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की कल्पना को साकार करने रिसाली महापौर व एमआईसी सद्स्यों ने पुरैना से वार्ड भ्रमण की शुरूआत की है। संपूर्ण पुरैना, डुंडेरा व तालपुरी वार्ड भ्रमण करने के बाद सोमवार को महापौर रूआबांधा क्षेत्र का भ्रमण की।


scroll to top