IPS बद्रीनारायण मीणा ने आईजी दुर्ग रेंज का कार्यभार संभाला

Ig1.jpg


भिलाईनगर। दुर्ग रेंज के नये पुलिस महानिरीक्षक का पदभार भा.पु.से. के 2009 बैच के बद्रीनारायण मीणा ने आज संध्या संभाल लिया है। 25 अपै्रल आईजी के पद पर पदोन्नत बद्रीनारायण मीणा की पदस्थापना आईजी दुर्ग रेंज के पद पर की गई। सुबह पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने स्टार लगाकर पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें बधाई देते हुए स्टार लगाया। संध्या के समय उन्होंने 32 बंगला परिसर स्थित आईजी कार्यालय पहुँचकर उन्होंने पदभार ग्रहण किया।


छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के पुलिस अधीक्षक का बेहतरीन दायित्व संभाल चुके बद्रीनारायण मीणा 7 सितंबर 2021 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में दुर्ग जिले में अपनी सेवायें दी हैं । तीन साल तक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने के उपरंात छत्तीसगढ़ पधारे बद्रीनारायण मीणा राजधानी के अलावा बलरामपुर, कवर्धा, राजनांदगाँव, बस्तर, रायगढ़, बिलासपुर व जाँजगीर चंापा जैसे महत्वपूर्ण जिलों में बेहतर पुलिसिंग के आधार पर अपनी अलग छाप छोड़ी है। क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी बद्रीनारायण मीणा पुलिसिंग व कानून व्यवस्था में माहिर अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं। आईजी बद्रीनारायण मीणा मूलत: राजस्थान से हैं, 31 मई 1980 को जयपुर जिले के बस्सी तहसील के ग्राम चयनपुर में इनका जन्म हुआ। इनकी प्रारंभिक माध्यमिक ओैर हाईस्कूल की शिक्षा गाँव में ही हुई। हायर सेकेण्ड्री की शिक्षा उन्होंने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोद्दा से प्राप्त की । राजस्थान कॉलेज से उन्होंने इंग्लिश साहित्य में आट्र्स में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएसपी की तैयारी में जुट गये। अपनी लगन और मेहनत के कारण बद्रीनारायण मीणा पहले की प्रयास में यूपीएससी एग्जाम में सफलता का स्वाद चखा और इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी सर्विसेज में इनका चयन हुआ था।

आईजी का पदभार ग्रहण के दौरान कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह, आईजी कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन भानुप्रतापुर जितेन्द्र कुमार यादव, सीएसपी भिलाईनगर राकेश कुमार जोशी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम नसर सिद्धिकी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक पाटन देवांश राठौर के अलावा आईजी कार्यालय में पदस्थ आईजी के पीएस श्रीनिवास राव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


scroll to top