भोपाल l रविवार को कुराना ग्राम के जैन मंदिर प्रांगण में सहज योग साधना केंद्र जैन नगर लालघाटी भोपाल द्वारा योग गुरु जनों का सम्मान किया गया इस अवसर पर केंद्र के संचालक योगाचार्य अशोक कुमार जैन ने बताया की सभी उम्र वर्ग के योग साधकों को नि:शुल्क योग प्रशिक्षण दिया जाता है आज सम्मान समारोह में योगाचार्य डॉ फूलचंद जैन योगी राज, योग गुरु महेश अग्रवाल, अंशु जैन, ऊषा आर्य, राजू बाहेती, कविता शर्मा, गोपाल भाई का सम्मान किया गया साथ ही नंदीश्वरदीप जीनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी द्वारा दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के नव नियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार बांगा, महामंत्री मनोज जैन आर एम एवं ट्रस्ट के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया l
योगाचार्य अशोक कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा कि योगविद्या भारतवर्ष की सबसे प्राचीन संस्कृति और जीवन पद्धति है तथा इसी विद्या के बल पर भारतवासी प्राचीनकाल में सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन बिताते थे। पूजा-पाठ, धर्म-कर्म से शान्ति मिलती है और योगाभ्यास से धन धान्य, समृद्धि और स्वास्थ्य। भारत में सुख, समृद्धि, शक्ति और स्वास्थ्य के लिए हर व्यक्ति को योगाभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम में योग केंद्र के बच्चों द्वारा बहुत सुन्दर बेंड की प्रस्तुति दी गई एवं ज्ञानवर्धक योग के सवालों का सही जवाब देने वाले साधकों को योग की पुस्तके भी भेंट दी गई l