भिलाईनगर। कैम्प क्षेत्र की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में 5 सूत्रीय माँगो को लेकर जोन आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर तत्काल निराकरण करने की माँग की है। निगम आयुक्त के नाम जोन आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में प्रमुख रूप से शामिल माँगों में कैम्प के बैकुंठ धाम में स्थित बैकुंठ धाम वाटिका का संधारण किया जाए, कैम्प मे एकमात्र यही वाटिका है. जहा लोग सुबह और शाम को घुमने आया करते थे। गर्मी में हो रही पानी की समस्या को देखते हुए लगभग हर वार्ड में 5 पानी टंकर की नियमित व्यवस्था की जानी चाहिए। मदर टेरेसा नगर में बैकुठ धाम बाटिका के पीछे एक महत्वपूर्ण सड़क पर जिसकी पहचान संतोष फर्नीचर से बिहार होटल के है, जिसके कारण शाम होते ही यहा शराबियों का जमावड़ा लगने लगा है जिन पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर स्टील नगर में वर्ष 2022-23 के बजट में प्रस्तावित सी सी रोड का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए यह सड़क कई सालों से खराब पड़ी है, बारिश के समय इस सड़क में पानी भर जाने के कारण पुरे क्षेत्रवासियों को बहुत तकलीफ से गुजरना पड़ता है।
वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर में एक महत्वपूर्ण सड़क पर जी हाउसिंग बोर्ड से कैम्प 2 मार्केट जाने का 1 नजदीकी रास्ता है, उस सड़क किनारे केम्प के 5 वार्डों का कचरा डंप किया जाता है, जिससे उस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का कैम्प मै एकमात्र क्रिकेट ग्राउंड है जो की बैकुंठ धाम में स्थित है। इस ग्राउंड में चारों तरफ से स्टील रेलिंग लगाई जानी चाहिए। बढ़ती हुई गर्मी का देखते हुए शहर के हर चौक चौराहों पर जानवरों के लिए पानी के कुंड की आवश्यकता है। घर तक है जो की एक ऐसी सड़क है जो कैम्प वासियों को गौरव पथ से जोड़ती है, इस सड़क में एक भी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं।
आपसे अनुरोध है जल्द से जल्द इन 7 सूत्रीय मांगों पर अपना ध्यान आकर्षित करे और समाज हित में इनका निराकरण करे, अन्यथा भाजपा युवा मोर्चा उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान शुभम सिंह के साथ मुख्य रुप से कैंप मंडल महामंत्री सत्यम यादव, उपाध्यक्ष अंकुर पाण्डेय, मोहित गहलोत, एस, साईं, सूर्य तिवारी, अमित , बेदराम उपस्थित थे। जोन आयुक्त ने आवासन दिया की वो इस पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को देंगी । जिससे जल्द से जल्द कार्यवाही हो सके । जिससे कैंप के लोगो को समस्याओं से निजात मिले।