सुकमा। छत्तीसगढ़ के घनघोर नक्सल प्रभावी जिले सुकमा में 29 लाख 80 हजार रुपए के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक चेक पोस्ट तोड़कर भाग रहा था उसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा। युवक केरल का रहने वाला बताया जा रहा है। मामला जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, प्रदेश में गांजा की तस्करी चरम पर चल रही है जिसको पकडऩे के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई है। उन्हीं तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस ने नेशनल हाईवे-30 पर तोंगपाल थाना के सामने चेक पोस्ट लगा था। आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक युवक लग्जरी कार लेकर पहुंचा। जिसे जवानों ने रोकने के लिए हाथ दिखाया लेकिन वह नहीं रूका और चेक पोस्ट तोड़ भागने लगा। जवानों ने कार का पीछा किया और करीब 2 किमी के बाद कार को घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नियास पारा निवासी केरल होना बताया। कार की तलाशी ली गई तो पीछे सीट पर एक बक्से में लाखों रुपए करेंसी बरामद हुई। कार से करीब 29 लाख 80 हजार रुपए बरामद किया गया है। मामले में तोंगपाल थाने की कार्रवाई जारी है।