राजनांदगांव के पिंटु मोबाईल में चोरी के एक आरोपी को लगभग ढाई साल बाद कोतवाली पुलिस ने प्रोडक्शन वांट प्राप्त करके हल्दवानी (नैनीताल) उत्तराखण्ड जेल से लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया

IMG-20220427-WA0204.jpg


आरोपियों द्वारा गुडाखु लाईन में पिंटु मोबाईल दूकान में चोरी की घटना को दिया था अंजाम।
सभी आरोपीगण जेल मेवाद राजस्थान के रहने वाले है।
राजनांदगांव। 07 जुलाई 2019 को प्रार्थी तोषण बिरवानी पिता स्व. विजय कुमार बिरवानी उम्र 29 साल निवासी लालबाग सिंधी कालोनी राजनांदगांव ने थाना आकर रिपेर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 06 जुलाई 2019 को 10 बजे आसपास दूकान बंद करके अपने घर चला गया था सुबह सूचना मिली कि मोबाईल दूकान का शटर तोडकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीबन 60 लाख रूपये का मोबाईल चोरी कर ले गये है। अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान इसके पूर्व आरोपीगण प्रीतम पिता बैजनाथ जयसवाल आदर्श कालोनी फरीदाबाद हरियाणा गोविन्द पिता रमेश चंद नागंलगांव थाना सारंग जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिर. कर चोरी की गई कुछ मोबाईल बरामद किया गया है।

इसी क्रम में विवेचना के दौरान सूचना मिली कि उक्त चोरी के प्रकरण के 02 आरोपी हल्दवानी (नैनीताल ) उत्तराखण्ड जेल में बंद है जिसमें माननीय सी.जे.एम. न्यायालय राजनांदगांव से प्रोड्क्शन वांरट प्राप्त कर एक टीम सउनि. अनिल यादव के नेतृत्तव में भेजकर वंहा से आरोपियों को लाने हेतु भेजा गया था इसमें से एक आरोपी फकरू उर्फ फकरूद्वीन पिता ईसराईल खान उम्र 32 साल निवासी बावला तहसील ताउडु जिला नुह हरियाणा को लाकर माननीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ कर चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर गिर. किया। एक आरोपी अफजल पिता अयुब्ब निवासी बावला तहसील ताउडु जिला नुह़ हरियाणा को हल्दवानी पुलिस द्वारा 30 अप्रैल 2022 के पूर्व माननीय सी.जे.एम. न्यायालय राजनांदगांव में पेश करने की जानकारी मिली है, शेष आरोपी काशम खान, तारीफ की भी अन्य जेलो में बंद होने की जानकारी मिली है शीघ्र प्रोड्क्शन वांरट प्राप्त कर उनकी भी गिर. की जाती है।


scroll to top