भिलाईनगर। नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण जामुल नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने किया। श्री ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका परिषद जामुल के वार्ड क्र. 01 में मंगल भवन का संधारण कार्य, त्रिपुल मैदान को सुविधायुक्त, वार्ड क्र. 06 के शासकीय हाईस्कूल में कमरा निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 20 सुरडुंग के हाईस्कूल में कार्य वार्ड क्र. 19 के शासकीय अस्पताल, वार्ड क्र. 18 शिवपुरी के नवीन खेल मैदान में कार्य निमार्णधीन है।
उक्त कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने नगर पालिका के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। नपा अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया की अभी जो कार्य वर्तमान में चल रहा है। वो शिक्षा, स्वास्थ्य सामाजिक गतिविधि एवं युवाओं के उज्जवल भविष्य से संबंधित है। जिसे जल्दी पूर्ण कराना हमारा दायित्व है। साथ ही मंगल भवन के पूर्ण होने से शादी विवाह अन्य सामाजिक कार्य के लिए सुगमता से उपलब्ध होगा, वही स्कुलों के निर्माण कार्य हो जाने से हमारे नगर के छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा। अस्पताल में अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो जाने से किसी मरीज को दुर के अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा और खेल मैदान का कार्य हो जाने से हमारे पालिका क्षेत्र के युवाओं को शारीरिक मानसिक मजबुत व्यायाम से परिपूर्ण होने से कई प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जो कि उनके अंदर के प्रतिभा को सामने लायेगा और उनके उज्जवल भविष्य में सहायक सिध्द होगा। इसी उद्देश्य को लेकर आज निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सभापति खम्हन सिंग ठाकुर, वरिष्ठ नेता करीम खान, युवा नेता लवली सिंह, सहायक अभियंता दिनेश नेताम, उपअभियंता ए.के. लोहिया एवं छाया साहू उपस्थित थे।
—