राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे अं.चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भापुसे मयंक गुर्जर, निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से शराब बिक्री एंव परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया । रवाना पुलिस टीम को मुखबिर सुचना मिला की अवैध धन अर्जित करने के नियत से शराब परिवहन कर रहे है कि सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर अवैध शराब परिवहन करने वाले को पकड़ कर विरूद्ध अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में आरोपी खमेश्वर साहू पिता स्व. अर्जुन साहू, उम्र-37 साल निवासी- 37 साल निवासी- ग्राम आतरगांव थाना डोंगरगावं जिला राजनांदगावं,छ.ग. को मोहड़ रोड तालाब के पास,ग्राम मोहड़ के पास नाकाबंदी कर आरोपी द्वारा मो.सा. CG08AR 3926 मे ले जाते एक सफेद बोरी मे 30 पौवा देशी प्लेन शराब,प्रत्येक मे 180 एमएल भरा हुआ , कुल 5.400 बल्क लीटर शराब कीमती 2400/- रूपये के साथ पकड़ा । आरोपी का कृत्य धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । इसी क्रम में आरोपी डाकेश्वर कुमार बारले पिता दिनदयाल बारले उम्र 23 साल निवासी बम्हनीभाठा थाना डोंगरगांव को बस स्टैड चौक ग्राम अर्जुनी के पास से 20 पौवा देशी मंदिरा प्लेन सीलबंद कुल मात्रा 3.600 बल्क लीटर कीमती 1600/- रूपया के साथ पकड़ा गया । आरोपी का कृत्य धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट का पाये जाने एंव जुर्म जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि. विजय साहू प्र.आर. प्रकाश चन्द्रवंशी, आर. कोमल साहू का विशेष योगदान रहा है । थाना प्रभारी भापुसे मयंक गुर्जर के नेतृत्व में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।