भिलाईनगर। भिलाई नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष के.एन.प्रेमनाथ ने भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, टाऊनशिप के सेक्टर 10 मार्केट में शॉप नं 50 निर्माण नियम विरूद्ध, किया गया है अतिक्रमण, कार्यवाही न होने पर भिलाई नगर व्यापारी एसोसिएशन करेगा आंदोलन। शॉप नंबर 50 ए मार्केट सेक्टर 10 भिलाई, राजेश सुपर बाजार के संचालकों द्वारा आबंटित अलका डिपार्टमेंटल स्टोर, जोकि परमानेंट शाप है , जिसे बीएसपी द्वारा निर्मित किया गया है, जो कि अलका डिपार्टमेंटल स्टोर्स के नाम से आवंटित था उसे बड़ी ही बेरहमी से जमींदोज कर उसका पूरा आकार बदल कर उस पर राजेश सुपर बाजार बिना अनुमति के ढंग से चलाया जा रहा है जो कि नगर सेवा विभाग के बिल्कुल नजदीक और नाक के नीचे पिछले 9 वर्षों से संचालित कर संयंत्र को ठेंगा दिखाते हुए करोड़ों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है।
और दुकान निरस्त होने के बावजूद ना बिजली काटी गई ना स्टेट कोर्ट में उक्त दुकान का मामला पेश किया गया। उसका मुख्य कारण है कि नगर सेवाएं विभाग के और भिलाई इस्पात संयंत्र के कुछ आला भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा उक्त दुकान के संचालको से लाभ प्राप्त कर आंखें मूंदकर उक्त निर्माण को पूरा होने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई की बात तो दूर अधिकांश अधिकारियों का जिसमें कुछ जीएम लेवल के लोग कुछ ला डिपार्टमेंटल के कुछ दूसरे अधिकारी कर्मचारी एजीएम डीजीएम रैंक के लोग उसी दुकान पर जमकर बैठे रहते हैं और उसी दुकान का राशन भी अपने घर ले जाते हैं । नगर सेवा विभाग के उप महाप्रबंधक एवं एक भूतपूर्व विधि अधिकारी तो उस राजेश सुपर बाजार में पार्टनर भी है।
इसके पूर्व में जब उक्त दुकान का अवैध निर्माण हो रहा था तभी तत्कालीन नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, विधी अधिकारी भी उस दुकान के सामने बैठकर उक्त अवैध निर्माण का कार्य करवाकर संयत्र को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है और वर्तमान में भी कुछ बड़े अधिकारी उक्त रसूखदार दुकानदार के प्रभाव में आकर उक्त दुकान का नामांतरण और आबंटन करवाने के प्रक्रिया करनें में लगे है और कोशिश कर रहे हैं अगर ऐसा होता है तो भिलाई नगर व्यापारी एसोसिएशन विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से नगर सेवाएं विभाग और इस्पात भवन का घेराव करने से पीछे नहीं हटेगा।