भिलाई नगर 28 अप्रैल 2022:- नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने आज भिलाई से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर ग्राम सेमरिया पहुंचकर स्थापित किए गए इंसीनरेटर यूनिट का निरीक्षण किया। यहां पर मृत पशुओं के निपटान की व्यवस्था के लिए इंसीनरेटर यूनिट का निर्माण किया गया है, महापौर ने मौके पर स्वास्थ अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की इंसीनरेटर यूनिट का परीक्षण करावे और रिपोर्ट देवे।शासन ने ग्राम सेमरिया में 70 एकड़ जमीन नगर निगम भिलाई को हस्तांतरित किया है। आज महापौर ने यहां लगभग 7 हजार वर्ग फीट में बने इंसीनरेटर यूनिट का निरीक्षण किया और वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लिया साथ ही मृत पशुओं के निपटान की प्रक्रिया को समझा। उन्होंने स्पॉट पर ही नक्शे का अवलोकन किया और निगम को हस्तांतरित जमीन जो अलग-अलग भूखंड में विभाजित है उसका निरीक्षण किया।
महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी को शासन द्वारा निगम को हस्तांतरित 70 एकड़ जमीन का सीमांकन करवाने के निर्देश दिए हैं। सीमांकन होने के बाद भूमि को निगम सुरक्षित करने का काम करेगा और विभिन्न प्रयोजनों के लिए काम में लायेगा। इस परिसर में बेहतर प्रयोजन के लिए कार्य योजना बनाने का काम भी होगा, इसके लिए भी महापौर ने निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि निगम को जमीन हस्तांतरण करने के बाद से भूमि का उपयोग नहीं हो पा रहा था,।जिसको देखते हुए महापौर ने इसे गंभीरता से लिया और सेमरिया का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रकाश सर्वे, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर भी निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद रहे।