दुर्ग के नए एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने संभाला पदभार….अपराधों पर अंकुश लगाना ही उनकी प्राथमिकता…थानेदारों व पुलिस अफसरों से चर्चा की

IMG-20220429-WA0192.jpg

भिलाईनगर 29 अप्रैल 2022 :- .दुर्ग के नए पुलिस अधीक्षक IPS 2013 बैच डॉ.अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया.आईपीएस डा.अभिषेक पल्लव चार्ज लेने शुक्रवार को अपने कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ आनर दिया गया.उसके बाद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पुलिस अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।.दुर्ग आने के पूर्व जांजगीर चांपा व दन्तेवाडा मे पुलिस अधीक्षक रह चुके है डॉ.अभिषेक पल्लव एमबीबीएस एमडी मनोरोग चिकित्सक भी है। 2 सितंबर 1982 को जन्मे डॉ.अभिषेक पल्लव गोवा विश्व विधालय से एमबीबीएस करने के उपरांत एम्स नई दिल्ली से मनोरोग चिकित्सा मे मास्टर की उपाधि हासिल की है नए एसपी दुर्ग पहुंचे व चार्ज ग्रहण करते हुए पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाना ही उनकी प्राथमिकता होगी.नए पुलिस कप्तान पुलिस कंट्रोल रुम में सभी थानेदारों से परिचय लेने के बाद पुलिस अफसरों से चर्चा की.इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.उन्होंने कहा कि अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के अलावा अपराधियों की गिरफ्तारी,जुआ ,सट्टा व शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाया जाएगा.।


scroll to top