भिलाईनगर 30 अप्रैल 2022:- आपरेशन नसीब के अंतर्गत बी एस पी द्वारा रिसाली सेक्टर में दूसरे दिन 33 मकान खाली करवाया गया दो दिनों में 68 मकान अवैध कब्जेधारिओ से खाली करवाया गया प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आज अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध आपरेशन नसीब के तहत दूसरे दिन रिसाली सेक्टर में नेवई थाना पुलिस बल के मौजूदगी में ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर 33(तैतीस) आवसो को कब्जामुक्त किया गया तथा सभी आवसो को सील कर दिया गया है। आभ्यां के दूसरे दिन अब तक 68(अड़सठ) आवास अवैध कब्जेधारिओ से मुक्त किया जा चुका है ।आवासो को खाली करते वक्त रखरखाव कार्यालय के कार्मिक भी उपस्थित थे तथा मकान को रखरखाव कार्यालय को सौपा गया।आज प्रातः 10 बजे से कार्यवाही शुरू किया गया जो कि तीन बजे तक चला ।एनफोर्समेंट व पुलिस बल की टीम को देखते ही अवैध कब्जेधारिओ में हड़कंप मच गया तथा कई कब्जेधारी स्वतः मकान से सामान हटाने लगे ।आज अभियान का दूसरा दिन था ।अभियान सभी सेक्टर्स में चलाया जाएगा ।कब्जेधारिओ के विरुद्ध बी एस पी द्वारा कार्यवाही जारी रहेगा तथा आवश्कता अनुसार कब्जेधारिओ और दलालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा । मकान व जमीन से अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध बेदखली अभियान निरंतर जारी रहेगा।भिलाई स्टील प्लांट के ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा सभी श्रमिक यूनियन द्वारा इस अभियान को समर्थन किया गया ।आये दिन अवैध कब्जेधारिओ द्वारा बी एस पी कर्मियों के साथ बाद विवाद, लड़ाई झगड़ा करने के अलावा ये अवैध कब्जेधारी नशा खोरी, जिसम्परोसी, जुआ सट्टा, मारपीट, लूटमार, छिनतई, गुण्डागर्दी व अन्य आपराधिक गतिविडिओ में लिफ्ट थे जिसके वजह से रिसाली सेक्टर के बी एस पी कर्मी परेशान थे तथा बी एस पी कर्मियों द्वारा लगातार शिकायत किया जा रहा था
।कुछ आवसो में अवैध कब्जों में संदिग्ध किस्म के लोग भी निवासरत थे जिन्हें भी बाहर किया गया ।नगर सेवा विभाग द्वारा गाड़ी में माइकिंग के माध्यम से भी अवैध कब्जे धरियो को सूचित किया गया तथा नोटिस भी दी गयी । अभियान में एनफोर्समेंट से व नेवई थाना के पुलिस बल मौजूद थे ।