दन्तेवाडा 30 अप्रैल 2022:- हाल ही में एनएमडीसी आईटीआई, भांसी के 77 छात्रों का चयन एनएमडीसी परियोजनाओं (बचेली एवं किरंदुल) में मेंटेनन्स असिस्टेंट ग्रेड-2 के पद के लिए हुआ है। जिसमें 10 छात्र वेल्डर ट्रेड, 10 छात्र फिटर ट्रेड , 36 छात्र इलेक्ट्रिकल ट्रेड, तथा 21 छात्र का मैकेनिकल डीज़ल व मैकेनिकल मोटर व्हीकल से हुआ है।
एनएमडीसी, बचेली अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में अनेक विकासशील योजनायें चला रही है जिसमें से एनएमडीसी आईटीआई भी एक है जो कि आदिवासी समुदाय के छात्र-छात्राओं को तकनिकी शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन में महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक प्रभाव छोड़ रही है । यहाँ पर ये उलेखनीय है की पिछले कई वर्षों से एनएमडीसी आईटीआई, भांसी के नित प्रयासों से छात्रों का चयन कई प्रसिद्ध कंपनियों में हुआ है जैसे की कम्पनी सोलर पावर, मारुती सुजुकी मोटर्स, मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, स्काई ऑटोमोबाइल, इत्यादि। शिक्षा के क्षेत्र में एनएमडीसी बचेली ने अपने सीएसआर के अंतर्गत आदिवासी व आर्थिक रूप से असमर्थ युवाओं के विकास के लिए कई कौशल विकास योजनायें संचालित कर रहीं है और उल्लेखनीय है कि कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब जी के मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया है।
एनएमडीसी, बचेली के मुख्य महाप्रबंधक श्री पी. के. मजुमदार जी इस शिक्षण संस्था को आगे बढ़ाने के लिए यहाँ की व्यवस्थाओं की निरंतर समीक्षा करते आ रहे हैं जिसके परिणामस्वरुप एनएमडीसी आईटीआई, भांसी ने नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं जिसमें आधारभूत संरचना, नये उपकरण और मशीनों की स्थापना करना एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है। एनएमडीसी आईटीआई, भांसी को छत्तीसगढ़ में प्रथम रैंक एवं देश में इक्कीसवीं रैंक प्राप्त हुई थी Iचयनित छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि-
रवि कुमार तेलाम (वेल्डर ट्रेड)एनएमडीसी आईटीआई, भांसी
“मुझे अपने शैक्षणिक काल में कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था किन्तु एनएमडीसी द्वारा संचालित आईटीआई, भांसी में तकनिकी शिक्षा के कारण मैं अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पाया। अत: एनएमडीसी जैसी नवरत्न कंपनी में चयन होना मेरे लिए गर्व की बात है।“
किरण कुमार (फिटर ट्रेड),एनएमडीसी आईटीआई, भांसी
“एनएमडीसी आईटीआई, भांसी में सभी प्रकार की मशीन व टूल उपलब्ध हैं जो प्रशिक्षण ग्रहण करने में सहायक बने तथा मैं अपने चयनित पद के लिए एनएमडीसी आईटीआई, भांसी व एनएमडीसी प्रबंधन को कृतघ्न ज्ञापन करता हूँ।”
विजय विश्वकर्मा(इलेक्ट्रीशियन ट्रेड),एनएमडीसी आईटीआई, भांसी
“मेरे परिवार के सभी लोग काफी हर्षित हुए हैं तथा मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी की मुझे एनएमडीसी नवरत्न कंपनी में चयनित होने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।”