भिलाई नगर 30 अप्रैल 2022:- सेक्टर-2 गणेश पंडाल में हो रहे विलक्षण दार्शनिक प्रवचन के आठवें दिन पंचम मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की कृपा पात्र प्रचारिका डॉ भक्तिश्वरी देवी ने बताया कि शरणागत होने के लिए संसार से वैराग्य जरूरी है क्योंकि, हम अभी संसार की शरण में हैं। इसे भगवान में लगाने के लिए इसे संसार से हटाना होगा,और इसके लिए संसार के स्वरूप को समझना होगा। शरणागत होने के लिये संसार से मन को विरक्त करना है। विरक्त का मतलब यह है कि न कहीं राग हो, न कहीं द्वेष हो ।इन दोनों को छोड़ना होगा। इसके साथ साथ अहंकार को भी छोड़ना पड़ेगा। संसार दो प्रकार के है । एक बाह्य संसार एक भीतर का संसार। एक भगवान से बना हुआ है ,और एक मन से बना हुआ है। भगवान वाला संसार सत्य है मन वाला संसार मिथ्या है। मन वाला संसार ज्यादा खतरनाक है।उसको मिटाना है। इस पर माया हावी है। यह संसार तीन गुण वाला है।सत्व गुण ,रज गुण, तमो गुण। सबका यह तीन गुण मात्रा में अंतर रहता है। वही गुण बृति दिखाई पड़ता है। संसार में सब स्वार्थी है। स्वार्थ कम प्यार कम, स्वार्थ खत्म प्यार खत्म। इसलिए संसार में राग द्वेष कम करना है। संसार में हम सोचा करते हैं कि सुख है या दुःख है। ना सुख है,ना दुःख है।कुछ नहीं है।मन कल्पित सुख दुःख हमको अनुभव होता है।यदि मन की कामना को हम छोड़ दें तो भगवान बन जाए । अतः हम को संसार में उदासीन होते हुए पुर्ण वैराग्य होना है। मन को खाली करना है।तब ईश्वर का विषय समझ मे आएगा।
You may also like...
इस्पात कर्मचारी को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड सेक्टर-6 ने दिया सदस्यों को दुर्घटना बीमा का लाभ, कमीशन एजेंट के बगैर कम दर से हुई आर्थिक बचत भी
भिलाईनगर। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड सेक्टर-6 ने बगैर किसी एजेंट के सीधे कंपनी से अपने सभी सदस्यों के लिए दुर्घटना…
सांसद बघेल से मिला एचएमएस यूनियन का प्रतिनिधिमंडल…….सेल कर्मचारियों के लंबित मांगों पर दिल्ली में पहल करने किया आग्रह……
भिलाई नगर 15 जुलाई 2024:- एचएमएस यूनियन से संबद्ध भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष एच एस मिश्रा व महासचिव देवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद दुर्ग विजय बघेल से उनके…
प्रबंधन की मनमानी है एलटीसी की राशि में कटौती-: एचएस मिश्रा
00 भिलाई श्रमिक सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा….
भिलाई नगर 10 फरवरी 2023:! भिलाई श्रमिक सभा की कार्यकारिणी की बैठक भिलाई निवास इंडियन कॉफी हाउस में रखी गई थी फोरम के अभाव में बैठक आधा घण्टा स्थगित कर पुनः संध्या 6:30 बजे प्रारंभ…
BSP के URM एवं RSM कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिली सराहना…..
भिलाई नगर 26 मार्च 2024:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने कर्मचारियों को संयंत्र के संचालन में उनके योगदान हेतु, उनके कार्यक्षेत्र पर किये गए अनुकरणीय प्रदर्शन और असाधारण योगदान को पहचान कर उनका सम्मान करने के लिए…