मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर मजदूर दिवस के मौके पर अफसर और नेता-मंत्रियों ने बोरे-बासी का आनंद लिया….अफसर-नेता मंत्री ले रहे बोरे-बासी का आनंद.. दुर्ग पुलिस के सभी अधिकारी एक साथ बैठे बासी खाने…दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा किक्रेट खिलाडियो के साथ बोरे बासी का आनंद लिया …

dffdds-1.jpg

रायपुर 01 मई2022:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर मजदूर दिवस के मौके पर अफसर और नेता-मंत्रियों ने बोरे-बासी का आनंद लिया। छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका है, जब ठेठ देसी भोजन बोरे-बासी को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। लोगों में किस तरह रुझान है, इस बात से समझ सकते हैं कि ट्विटर पर भी बोरे-बासी ट्रेंड कर रहा हैदुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने अपने भाई श्रवण मीणा एवं बेटे मितेश एवं आदित्य एवं खिलाड़ियों व दुर्ग पुलिस के साथ बोरे_बासी का आनंद लेकर श्रम का सम्मान और छत्तीशगढ़ कि संस्कृति पर गर्व किया lमजदूर दिवस पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने बासी खाते फोटो पोस्ट की है। रिटायर्ड स्पेशल डीजी आरके विज, जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु विजय काबरा, मुख्य मंत्री की उप सचिव सौम्या चौरासिया रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, कोरबा कलेक्टर रानु साहू,पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश नरेंद्र भूरे, राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, राजनांदगांव एसपी संतोष कुमार सिंह, IPS अंकिता शर्मा,काग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने बोरे-बासी का आनंद लिया। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने टीम के साथ पुलिस मेस में बोरे-बासी का आयोजन किया तो पाटन थाने में भी सभी पुलिसकर्मियों ने एक साथ बोरे-बासी का स्वाद चखा। बिलासपुर पुलिस रेंज के आईजी रतनलाल डांगी और बलौदा बाजार जिपं सीईओ फरिया आलम सिद्दकी ने भी बोरे बासी खाते फोटो शेयर किया।


scroll to top