जांजगीर चांपा 02 मई 2022:-जांजगीर चांपा के नये पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा. पु.से.) ने आज सुबह पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चम्पा का पदभार संभाल लिया है। जांजगीर चांपा आने से पहले विजय अग्रवाल जशपुर के पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल रहे थे । उन्होने कहा कि अपराध व अपराध तत्वो पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है।भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विजय अग्रवाल ने आज सुबह जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित उप पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष उपस्थित थे उन्होने पुलिस अधिकरियो से परिचय प्राप्त कियापुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओ का भी अवलोकन करते हुए जानकारी ली ।विजय अग्रवाल का पुलिस अधीक्षक के तौर पर दूसरा जिला है । वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर राजधानी रायपुर व दुर्ग मे सेवाये देते हुए अपनी अमिट छाप छोड रखी है सातवी वाहिनी छत्तीसगढ सशस्त्र बल मे सेनानी के तौर पर ही कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल पुलिस महकमे मे अनुशासन प्रिय,सुलझे हुए पुलिस अधिकारी के रूप मे पहचाने जाते ।पदभार ग्रहण के उपरांत पुलिस अधिकरियो की बैठक ली विजय अग्रवाल ने कहा कि , पीड़ित व्यक्ति के प्रति उदारता बरतते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने तथा आरोपी के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करने, जिले में बेहतर पुलिसिंग करते हुए, प्रत्येक गांव में ग्राम चौपाल लगाकर आमजनता की समस्या-शिकायतों का निराकरण करने तथा अवैध कार्यो पर पूर्णतः अंकुश लगाना है।पुलिस अधिकारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण क्षमता व निष्ठा के साथ करें, कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। प्रभारियों को लंबित मामलों के निकाल पर विशेष ध्यान देने, अपराध पंजीबद्व होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र करने, थाना-चौकी में फरियाद लेकर आने वालों नागरिकों से शालीनतापूर्वक चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने, आरोपी तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध सख्ती बरतने तथा अपराध को कम करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने अवैध कार्यो पर पूर्णतः रोक लगाने, महिलाओं के विरूद्व होने वाले अपराधों पर थाना प्रभारी फौरन एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, थानों में पंजीबद्व मामलों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब न करने, गलत करने वालों को सजा दिलाने पूरी तत्परता से साक्ष्य संकलित कर पीड़ित को न्याय दिलाने को कहा। उन्होंने कहा कि आपके ऐसी कार्यवाही से समाज व लोगों में पुलिस की छवि और अच्छी बनेगी। पुलिस जवानों को अच्छे कार्यो के लिए सदैव मोटिवेट करें, न्यायालय से संबंधित कार्यो को पूर्ण जवाबदेही के साथ समय पर करने, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में थाना-चौकी प्रभारी तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम का मोबाईल नंबर दृश्य भाग में लिखवाने के निर्देश दिए।
You may also like...
स्थानीय परिवहन व्यवसायियों की उपेक्षा कर रहा नगरनार इस्पात संयंत्र प्रबंधन – एचएस मिश्रा…….झाड़ेश्वर सहकारी परिवहन समिति के आंदोलन को एचएमएस ने दिया समर्थन……
भिलाई नगर 23 जुलाई 2024:- अपनी मांगों को लेकर नगरनार में जय झाड़ेश्वर परिवहन संघ की हड़ताल लगातार जारी है। संघ के पदाधिकारी सदस्य धरने पर बैठे हैं। उनकी मांगों का समर्थन करने हिंद मजदूर…
व्यापारी भयमुक्त व्यापार करें, अनुचित परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई……. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेक्टर 06 में अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में कहा……
भिलाई नगर 26 सितंबर 2022/ शासन का काम भयमुक्त वातावरण बनाना है। आपके साथ हम खड़े हैं। भिलाई के कुछ व्यापारियों ने मेरे पास एक थाने के अधिकारियों पर अनुचित दबाव डालने की शिकायत की।…
गुरू घासीदास ने दिखाया शांति और सद्भाव का मार्ग: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… सतनामी समाज के प्रमुखों ने कहा शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के लिए मिलकर करेंगे कार्य बलौदाबाजार जिले की घटना पर सतनामी समाज आहत मुख्यमंत्री से सतनामी समाज के प्रमुखों ने की चर्चा
रायपुर, 11 जून 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार जिले की घटना के संबंध में सतनामी समाज के प्रमुखों से कहा है कि बाबा गुरू घासीदास का संदेश समाज में शांति और सद्भाव का…
मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने जांजगीर-चांपा में किया ध्वजारोहण…..उत्कृष्ट गौठान तिलई को प्रदान की गई 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि….उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
जांजगीर – चांपा 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय हाईस्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ध्वजारोहण…