जशपुर के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

RAJESHAGRAWALJAS.jpg


जशपुर। आज 2 मई 2022 के पूर्वान्ह में जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर का पदभार ग्रहण किया गया। जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति में जवानों के द्वारा नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई, सलामी पश्चात् पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया एवं उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं अन्य कार्यालयीन अधि./कर्मचारी उपस्थित थे।


आईपीएस राजेश अग्रवाल 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। न्यायधानी बिलासपुर के मूल निवासी राजेश अग्रवाल को 2018 में आईपीएस अवार्ड हुआ। वर्तमान में वे पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन थे। तीन महीने तक उन्होंने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाला है। सर्वप्रथम आईपीएस अवार्ड होने के उपरांत उन्हें रायगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में दुर्ग, धमतरी, कवर्धा, राजनांदगाँव व सीएसपी के रूप में राजधानी रायपुर में पदस्थ रहें हैं।


scroll to top