स्वीपर व महिला सफाई कर्मचारियों का चरण धोकर मनवा कुर्मी युवा समाज पाटन राज ने किया सम्मान.. उपहार स्वरूप भेट किये साड़ी, श्रीफल, पेंट, कुर्ता

IMG-20220502-WA1018.jpg

पाटन। 1 मई को पूरे देश मे मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है पूरे देश मे अलग अलग तरीके से मजदूर दिवस मनाया गया उसी कड़ी में मनवा कुर्मी समाज पाटन राज द्वारा नगर पंचायत पाटन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत श्रमिको का सम्मान समारोह स्व चेतन वर्मा देवादा निवासी के याद में धर्म पत्नी किरण वर्मा माताश्री मीरा वर्मा पुत्र अभिषेक वर्मा बहु तनेजा वर्मा नाती काव्यांश वर्मा नातिन हेमाछि वर्मा ने जनपद पंचायत पाटन के सभागार में आयोजित किया गया । सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पत्रकार संदीप मिश्रा बलराम यादव टिकेंद्र वर्मा देवकुमार साहू चुम्मन सिन्हा थे अतिथियों के स्वागत पश्चात सभी अतिथियों में श्रमिक दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा 1884 में फेडरेशन ऑफ ऑर्गनाइज्ड ट्रेड्स एंड लेबर यूनियन ने एक संकल्प पारित किया कि 1 मई, 1886 से 8 घंटे का कार्यकाल कानूनी रूप से कार्य करने के लिए मान्य होगा। कार्यरत श्रमिक कई आंदोलनों, हमलों आदि द्वारा आठ घंटों के कार्यदिवस की मांग कर रहे थे। पांच साल बाद 1 मई को एक समाजवादी संगठन द्वारा राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मान्यता दी गई और धीरे-धीरे कई देशों ने इस संस्कृति को अपनाया।


मई डे को विशुद्ध रूप से श्रमिकों द्वारा संगठन की भलाई के लिए किए गए योगदान और इसके परिणामस्वरूप हमारे समाज को सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है मनवा कुर्मी समाज के युवाध्यछ युगल किशोर आडिल ने बताया कि स्व चेतन लाल वर्मा का जन्म दिवस 1 मई है तो परिवार वालो ने इसे उनकी याद में मजदूरों के साथ मनाने का मन बनाया पूरे परिवार के लोगो के साथ कसही सरपंच राकेश आडिल बठेना से दुष्यन्त वर्मा तरीघाट सरपंच अशोक साहू व उनकी धर्मपत्नी रूपादेवी साहू ने श्रमिक महिला सफाईकर्मी एरिच कुर्रे क्लीन्द्री मस्तावर व स्विपर गौतम कुमार चक्रधारी नागेस्वर भाले का चरण धोकर सम्मान समारोह का सुभारम्भ किया।

सभी श्रमिको का पुष्पमाला से स्वागत कर स्वीपर गौतम कुमार चक्रधारी नागेस्वर भाले रोहन खुराना रामकुमार बन्दे शेषनारायण भीमक गंगाराम पाल संतोष कुमार बघेल कैलास हियाल नन्द कुमार पाटिल कांशी राम जोशी भोज राम जोशी संतु यादव संतोष निषाद राजेन्द्र मधुकर ढालू बंजारे को पेंट शर्ट श्रीफल व महिला सफाई कर्मचारिय श्रीमती एरिच कुर्रे कलीन्द्री मस्तावर हेमा रात्रे दुलोरीन जोशी गायत्री मंडलेश रामकली मंडलेश लता मंडलेश निर्मला मधुकर प्रमिला खुटियारे चन्द्रकला देवांगन आसबती चक्रधारी सुनिता मस्तावर कोशी मंडलेश पुष्पा डहरे गीता मधुकर रेखा मंडलेश गिरजा मस्तावर के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत माधवी धीवर सुनीता विष्वकर्मा चुन्नी रहमान खान ळष्मी ढीमर अमृत मरकाम विशाखा मार्कण्डे ईश्वरी बघेल को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया सम्मान समारोह में उदय वर्मा राकेश आडिल लुकेश वर्मा सुनील वर्मा संतोष वर्मा दानेस्वर वर्मा आशीष वर्मा डिकेन्द्र वर्मा शेखर वर्मा कोमल वर्मा दुष्यन्त वर्मा टोकेंद्र वर्मा त्रिभुवन वर्मा धर्मेंद वर्मा जितेश वर्मा नीलमणि वर्मा के साथ साथ स्वजातीय गण उपस्थित थे आभार प्रदर्शन केदार कश्यप ने किया।


scroll to top