संयंत्र के भीतर भी 18 से 59 वर्ष आयुवर्ग के कार्मिकों व ठेका श्रमिकों को कोविड टीके की बुस्टर डोज लगना प्रारंभ

BSPMAINGATE.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के भीतर कार्यरत कार्मिकों, अधिकारियों व ठेका श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड टीकाकरण के बुस्टर डोज लगाने हेतु मेन मेडिकल पोस्ट में आज दिनांक 2 मई, 2022 से बुस्टर डोज लगाने की शुरूआत की है। कार्मिक ड्यूटी के दौरान ही कोविड टीकाकरण का बुस्टर डोज ले सकेंगे। इस सुविधा का 18 से 59 वर्ष आयुवर्ग के बीएसपी कार्मिक व अधिकारी तथा ठेका श्रमिक जो कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके है, वे एहतियाती खुराक (बुस्टर डोज) के लिए पात्र होंगे। उक्त हितग्राही कोविड-19 टीका के दूसरी खुराक लेने के 9 महीनें या 39 सप्ताह या 273 दिन के पश्चात ही पात्र होंगे। इस हेतु वे मेन मेडिकल में संपर्क कर सकते हैं।


विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने सभी पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण दिनांक 2 मई, 2022 से सेक्टर-1, बीएसपी अस्पताल में भी प्रारंभ कर दिया है। इस हेतु कोविन पोर्टल पर नये पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में उपलब्ध कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जा सकेगी। इस हेतु हितग्राही को सेकण्ड डोज के समय जारी टीकाकरण का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।


scroll to top