रिसाली 02 मई 2022:- मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत सोमवार को रिसाली निगम ने पहला प्रमाण पत्र जारी किया। वार्ड 31 नया पारा निवासी जगन्नाथ साहू के घर पहुँच कर मितान ने प्रमाण पत्र सौपा। जगन्नाथ ने शाम 5 बजे कॉल कर प्रमाण पत्र बनाने मितान से संपर्क किया था।
खास बात यह है कि रविवार को ही मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया था। जैसे ही आयुक्त आशीष देवांगन को इस बात की जानकारी हुई कि लोकसेवा केंद्र के माध्यम से योजना के तहत मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने संपर्क हुआ है, आयुक्त ने ततपरता दिखाते हुए प्रमाण पत्र बनाने निर्देश दिए। बाद में मितान के साथ हितग्राही के घर पहुँचे और प्रमाण पत्र परिजनों को सौपा।पहले लगता था 7 दिन का समय
उल्लेखनीय है कि इसके पहले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बनाने 7 दिन का समय लगता था। वर्तमान में इस योजना के तहत अब लोगो को घर पहुँच सेवा मिल रही है। इस योजना के तहत नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र , गुमास्ता, विवाह , जन्म व मृत्यु और विवाह में नाम संसोधन , जाति , निवास समेत कुल 13 प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है।